Madhya Pradesh: आजाद स्कूल अतिथि शिक्षक संघ (Azad School Guest Teachers Association) ने प्रदेश आव्हान पर मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय में तहसीलदार सपना शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा।
कार्यकारी जिलाध्यक्ष संतोष चौहान ने बताया कि वेतन भुगतान, नियमित शिक्षक बनाने समेत अन्य मांगों को लेकर अतिथि शिक्षकों ने कलेक्ट्रेट में नारेबाजी कर ज्ञापन दिया। पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) द्वारा महापंचायत में की घोषणाओ में से एक भी पूरी नहीं हो पाई। पूर्व सीएम की घोषणा केवल घोषणा बनकर रह गई। न शिक्षकों को हर महीने वेतन मिल रहा है और न नियमित किया गया। उल्टा नौकरी से हटाया जा रहा है। अतिथि शिक्षकों की आर्थिक स्थिति दयनीय है। ये आत्महत्या करने को मजबूर है। अतिथि शिक्षकों की मांग है कि अतिथि शिक्षकों की अलग से विभागीय पात्रता परीक्षा आयोजित कर नियमित शिक्षक बनाया जाए।
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा अतिथि शिक्षक पंचायत में की गई सभी घोषणाओं के आदेश जल्द किए जाए। अतिथि शिक्षकों का करीब 4-5 माह से लंबित मानदेय का जल्द भुगतान हो। शिक्षा विभाग में चल रहे उच्च पद प्रभार और स्थानांतरण प्रक्रिया से अतिथि शिक्षकों को बाहर नहीं किया जाएं। जिन्हें निकाला गया, उन्हें अन्य जगह पर समायोजित किया जाए। सात दिवस में मांगे पूरी नहीं होती है तो प्रदेशभर के समस्त अतिथि शिक्षक भोपाल कूच करेंगे।