आयुष्मान भवः के तहत बनाये जा रहे आयुष्मान कार्ड

प्रभारी चिकित्सा अधिकारी ने आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए लोगों से की अपील।

0
77

आजमगढ़: मार्टिनगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मार्टिनगंज के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी योगेश कुमार गौतम द्वारा कहा गया कि डॉक्टर आशा वर्कर्स सहित सभी टीमों को अपने-अपने क्षेत्र में लगा दिया गया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी के दिशा निर्देश पर आयुष्मान कार्ड (Ayushman cards) बनवाना अनिवार्य है, जिसके लिये जन जागरूकता के लिए आशा संगीनियों को सुचारू रूप से गांव-गांव में लगा दिया गया है। पत्रकार वार्ता में कहा कि 10,000 से अधिक आयुष्मान कार्ड (Ayushman cards) यहां से लाभार्थियों को दिया जा चुका है, और आयुष्मान भव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मार्टिनगंज पर लिस्ट में जिनका नाम है। यहां भी सुविधा मौजूद है। ऑपरेटर द्वारा बनवाया जा रहा है।

उन्होंने प्रभारी चिकित्सा अधिकारी जनता से अपील की है कि जितने लोग लिस्टेड हैं आयुष्मान कार्ड के लिए आशा एवं आशा संगीनियों से भी संपर्क करे या प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर भी संपर्क करें। शासन द्वारा मुहिम चल रही है उसमें सभी लाभान्वित हो। इस मौके पर डॉक्टर डॉ आर पी कनौजिया, वार्ड बॉय पंकज, दिनेश, सतिराम आदि मौजूद रहे।