राणापुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आयोजित हुआ आयुष्मान भव स्वास्थ्य मेला

0
61

Ranapur: मध्य प्रदेश के राणापुर जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आयुष्मान भव स्वास्थ्य मेला (Ayushman Bhava Health Fair) का आयोजन मुख्य खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर उषा गहलोत के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। स्वास्थ्य मेले मे मुख्य अतिथि एसडीएम महोदय एवं विकासखंड के समस्त अधिकारी, तहसीलदार महोदय, जनपद सीईओ साहब, थाना प्रभारी महोदय एवं सीएमओ नगर पालिका राणापुर महोदय उपस्थित रहे। स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ  मुख्य अतिथियों द्वारा विधिवत रूप से माॅ सरस्वती को दीप प्रज्वलित कर शुरू किया गया।

आयुष्मान भव स्वास्थ्य मेले (Ayushman Bhava Health Fair) मे निम्न स्वास्थ्य सेवाए दी गई: –
 

  1. आयुर्वेदिक / होम्योपेथी / यूनानी चिकित्सक द्वारा परीक्षण एवं औषधी वितरणl
  2. दन्त परीक्षण एवं परामर्शl
  3. नैत्र परीक्षणl
  4. मोतियाबिंद स्क्रीनिंगl
  5. शिशु रोग एव जन्मजात विकृति सेवाएँ केस की स्क्रीनिंग कि गईl
  6. नाक, कान, गला रोग परीक्षण एवं परामर्श दिया गया।
  7. बेटी बचाओ के तहत स्वास्थ्य शिविर में आए सभी हितग्राहियों, मरीजों एवं स्वास्थ्य शिविर में जितने भी अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे, उन्हें बेटी बचाओ के तहत शपथ दिलाई गई l
  8. आज मानसिक दिवस के उपलक्ष में स्वास्थ्य शिविर में आयुष्मान नर्सिंग कॉलेज राणापुर के छात्रो द्वारा मानसिक रोगियो के साथ कैसा व्यवहार किया जाना चाहिए और उनको कैसे पहचाना जाना चाहिए? इस हेतु उन्होंने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सभी को जागरूक किया।
  9. समस्त प्रकार की पैथोलॉजी जाँचे की गई।
  10. मधुमेह, रक्तचाप, कैंसर परीक्षण एवं परामर्श दिया गया।
  11. गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ परीक्षण।
  12. हृदय रोग, चर्म रोग, कुष्ट रोग परीक्षण एवं परामर्श।
  13. अस्थि रोग सम्बन्धित स्क्रीनिंग एवं परामर्श।
  14. हेल्थ आईडी पंजीयन, आयुष्मान भारत कार्ड ( आभा आईडी ) पंजीयन।
  15. टी. बी. (क्षय रोग) परीक्षण एवं परामर्श।

आज के आयुष्मान स्वास्थ्य मेले (Ayushman Bhava Health Fair) में कुल 1090 मरीज का पंजीयन कर स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। हेल्थ आई डी 207, आयुष्मान कार्ड 05, महिला सम्बन्धित स्वास्थ्य परीक्षण –  92, एसटीआई/आरटीआई सम्बन्धित स्क्रीनिंग- 76, डायबिटीज और हाइपरटेंशन – 82 , अस्थमा – 17, ओरल/ डेंटल – 34, नाक कान गला सम्बन्धित स्वास्थ्य परीक्षण – 27 जनरल मेडिसिन – 159 , एक्स रे – 09 , आयुर्वेदिक चिकित्सक द्वारा परीक्षण  – 270 , अन्य सामान्य मरीजो का स्वास्थ्य परीक्षण- 112
    

आयुष्मान भव स्वास्थ्य मेले में इंदौर मेडिकल कॉलेज  के विशेषज्ञ चिकित्सको एवं विकासखंड के समस्त चिकित्सको, आयुष विभाग के सभी चिकित्सको द्वारा  सभी मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण, जांचे एवं उचित उपचार दिया।

स्वास्थ्य मेले मे इंदौर के निम्न विशेषज्ञों का योगदान रहा –

  • डॉ. गजेन्द्र एमडी मेडिसन, डॉ. स्वप्निल एमडी मेडिसन।
  • डॉ. रुचि, डॉ. ध्रुव ऑर्थो, डॉ. मिलन (नेत्र रोग विशेषज्ञ) डॉ. पारस (नाक कान गला विशेषज्ञ)।
  • डॉ. मिनाल गुप्ता (शिशु रोग विशेषज्ञ), डॉ. सलिहा (गयनेकोलॉजिसट), डॉ. आयुषी (चर्म रोग विशेषज्ञ), विनोद ठाकुर, दीपक पटेल (मार्केटिंग स्टाफ), राहुल डोरिया (मार्केटिंग स्टाफ)।

आयुष्मान भव  मेले को सफल बनाने हेतु राणापुर नगर के पत्रकार साथियों का विशेष रूप से योगदान रहा, जिन्होंने प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, वी न्यूज़ पेपर के माध्यम से मेले की सूचना व्यापक प्रचार प्रसार के माध्यम से हितग्राहियों तक पहुंचाई ।

आयुष्मान भव मेले (Ayushman Bhava Health Fair) में जिले से जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एन के  पठान साहब, जिला कार्यक्रम प्रबंधक राजाराम खन्ना एवं उनकी टीम विकासखंड के हमारे मुख्य खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ उषा गहलोत, समस्त चिकित्सा अधिकारी, समस्त आयुष चिकित्सा अधिकारी एवं उनकी टीम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की प्रोग्राम यूनिट एवं समस्त टीम, समस्त सीएचओ, समस्त सेक्टर सुपरवाइजर, आसीडीएस सुपरवाइजर  एवं हमारी आशा सहयोगिनी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और आशाओं का इस स्वास्थ्य मेले को सफल बनाने में सहयोग रहा।