Ranapur: राष्ट्रीय आयुष मिशन, आयुष विभाग मध्य प्रदेश शासन के अंतर्गत विकासखण्ड स्तरीय “आयुष मेला” (Ayush Mela) ब्लाक राणापुर में 5 फरवरी को आयोजित किया गया |शिविर का आयोजन मध्य प्रदेश सरकार के निर्देशन में, जिला आयुष अधिकारी डॉक्टर प्रमिला चौहान के मार्गदर्शन में किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि नगर परिषद अध्यक्ष दीपमाला नलवाया, दिलीप नलवाया, नायब तहसीलदार पलकेश परमार, नगर परिषद सीएमओ डॉक्टर जी एस चौहान बीएमओ,राणापुर प्राचार्य खुजेमा अली उपस्थित रहे।
आयुष मेले में किया गया निशुल्क औषधियों का वितरण
आयुष मेला (Ayush Mela) डॉ.राजेश चंगोड़, डॉ नीलिमा चौहान डॉ प्रताप चौहान डॉक्टर भावेश मेरावत द्वारा कुल 450 मरीजों का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं निशुल्क औषधियों का वितरण किया गया। मेले में मुख्यता एसिडिटी, उदर रोग, चर्म रोग ,अर्श ,भगंदर ,बवासीर, स्त्री रोग मधुमेह ,उच्च रक्तचाप, आमवात, संधिवात आदि बीमारियों का परीक्षण किया गया। गंभीर रोगियों को जिला आयुष विंग एवं जिला आयुर्वेद चिकित्सालय झाबुआ रेफर किया गया।
आयुष मेले (Ayush Mela) में कुल 9 स्टाल लगाए गए जिसमें सुवर्णप्राशन, पोषण वाटिका, वेद आपके द्वार योजना, योग से निरोग, देवनारायण योजना, काढा वितरण ,पंचकर्म औषधीय पौधों का जानकारी आदि मेले में आए अतिथि गण द्वारा औषधि पौधों का सहजन का वितरण जन सामान्य को किया गया आयुष मेले में समस्त पैरामेडिकल स्टाफ की विशेष सहभागिता रही है।