Ayodhya: राम जन्मभूमि स्थल को बम से उड़ाने की धमकी

अयोध्या में भव्य राममंदिर का निर्माण कराया जा रहा है।

0
63

राम जन्मभूमि (Ram Janmabhoomi) स्मारक को बम से उड़ाने की कथित धमकी के बाद गुरुवार को अयोध्या में हंगामा मच गया। राम जन्मभूमि (Ram Janmabhoomi) थानाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह ने बताया कि रामकोट के रामलला सदन मंदिर के पड़ोस में रहने वाले मनोज नाम के व्यक्ति ने पुलिस को बताया था कि आज सुबह उनके मोबाइल पर एक कॉल आई। सिंह का दावा है कि मनोज ने उन्हें बताया कि फोन करने वाले ने सुबह दस बजे राम जन्मभूमि को उड़ाने की धमकी दी और फिर फोन काट दिया।

सिंह ने बताया कि इस सूचना पर सभी थानों की पुलिस को अलर्ट कर दिया गया और रामजन्म भूमि (Ram Janmabhoomi) परिसर में कई थानों की पुलिस को तैनात कर दिया गया। उन्होंने बताया कि इस मामले में एक मामला दर्ज करके जाँच शुरू कर दी गयी है।

गौरतलब है कि रामजन्म भूमि-बाबरी मस्जिद मामले में उच्चतम न्यायालय द्वारा नौ नवम्बर 2019 को दिये गये ऐतिहासिक निर्णय के बाद अयोध्या में भव्य राममंदिर का निर्माण कराया जा रहा है। इसके इस साल दिसम्बर तक पूरा हो जाने की उम्मीद है।