अयोध्यावासी वैश्य समाज ने भरवारी में धूमधाम से मनाई महाराजा मणि कुंडल की जयंती

महासभा का किया विस्तार

0
170

अखिल भारत वर्षीय अयोध्यावासी वैश्य महासभा के तत्वावधान में अयोध्यावासी वैश्य समाज ने भरवारी कस्बे में धूमधाम से समाज के आदिपुरुष एवम पूज्यनीय महाराजा मणि कुंडल की जयंती (Mani Kundal’s birth anniversary) मनाई। इस दौरान महासभा के राष्ट्रीय मंत्री कृष्ण चंद्र वैश्य ने महासभा के कौशाम्बी जनपद के पदाधिकारियों का चयन किया और उन्हे पद वितरित किया गया।

पूज्यनीय महाराजा मणि कुंडल की जयंती (Mani Kundal’s birth anniversary) कार्यक्रम का शुभारम्भ महाराजा मणि कुंडल जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन मुख्य अतिथि एवम संरक्षक समाजसेवी शीतला प्रसाद कौशल द्वारा किया गया। तत्पश्चात सभी लोगो ने मिल कर महाराजा मणि कुंडल जी की आरती की एवं प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर समाज के चुनिंदा व्यक्तित्व को उनके समाज के प्रति समर्पण के लिए उन्हें “मणिकुंडल गौरव” से सम्मानित किया गया।

Vaish-Samaj

कार्यक्रम के दौरान महासभा का कौशाम्बी जनपद के पदाधिकारियों का चयन किया गया। जिसमे शीतला प्रसाद कौशल को संरक्षक मनोनीत किया गया। वही कृष्ण चंद्र वैश्य को अध्यक्ष,भगवान दास कौशल,गिरीश चंद्र वैश्य और नीरज वैश्य को उपाध्यक्ष बनाया गया। अनिल कुमार कौशल को महामंत्री और अखिलेश कौशल को कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया।

कौशाम्बी जिले के महिला संरक्षक के रूप में सरला देवी,कृष्णा देवी,मधु गुप्ता (राष्ट्रीय मंत्री महासभा),अनीता कौशल,सुमन कौशल को मनोनीत किया गया। प्रीति कौशल को कौशाम्बी जिलाध्यक्ष बनाया गया।

Vaish-Samaj-celebrated-the-birth-anniversary

कार्यक्रम में मुख्य रूप‌ से भगवान दास कौशल, गिरीश चंद्र वैश्य, नीरज वैश्य, अखिलेश कौशल, प्रीती कौशल, गौरव वैश्य, डा.शुभांगी वैश्य, सत्यम कौशल, सरला देवी, अनिल कुमार कौशल, मधु गुप्ता, हरिश्चंद्र वैश्य, शम्भू वैश्य, ओम प्रकाश कौशल, शुभम कौशल सहित तमाम लोग मौजूद रहे।