Kaushambi: अयोध्या (Ayodhya) में प्रभु श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा के दौरान भरवारी नगर पालिका (Bharwari Municipality) के पुरानी बाजार स्थित हनुमत निकेतन प्रांगण में एलईडी वॉल के माध्यम से नगर वासियों के साथ पूर्व विधायक चायल संजय कुमार गुप्ता ने प्रभु श्री रामलला जी के प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम को देखते हुए पटाखे आदि से नगर वासियों ने जश्न मनाया। पूरे नगर में जगह-जगह शोभायात्रा निकाली गई। जय श्री राम के नारों से कस्बा गूंजता रहा। आज भरवारी (Bharwari) नगर में अयोध्या जैसा उत्साह देखने को मिला।
नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष कविता पासी ने भरवारी (Bharwari) को झंडा बैनर व गुब्बारा से दुल्हन की तरह सजाया जगह जगह प्रसाद का वितरण हुआ। डीजे के धुन पर भक्त थिरकते नजर आए, वही नगर पालिका अध्यक्ष कविता पासी ने नया बाजार स्थिति हनुमान मंदिर मे लाइव टेलीकास्ट स्क्रीन लगाकर लोगो को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अयोध्या मे हो रहे कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाया। इस मौके पर नगर के पूर्व चेयर मैन कैलाश केशरवानी, राकेश अरोड़ा, अतिन केशरवानी, सुशील केसरवानी, बब्बू अग्रवाल, सुरेश अग्रवाल सहित समाजसेवी वीरेंद्र केशरी, सुभाष गुप्ता, सभासद शंकर लाल केशरवानी, उपांशु केशरवानी, जीतू केसरवानी, डीपी सिंह, पवन त्रिपाठी, प्रीती कौशल, आरती केशरवानी, नीरज कौशल आदि नगरवासी मौजूद रहे।
पिंटू, अशोक, सुरेश लोहा, ओम प्रकाश केसरवानी, संजय बैटरी, अजय केसरवानी तथा राम यात्रा के मुख्य आकर्षक पूर्व विधायक संजय गुप्ता रहे, जिन्हे राम यात्रा के दौरान सभी भक्त महिलाओं ने उनको घेर कर नृत्य करवाने को मजबूर किया। इस बीच लोगों ने ताली बजाकर खुशी जाहिर की। सबसे बडी बात यह रही कि सभी राम भक्तो की सुरक्षा की जिम्मेदारी सी ओ सिराथू के नेतृत्व मे प्रभारी निरीक्षक कोखराज चौकी प्रभारी भरवारी मय दल बल के सुरक्षा कवच की तरह पूरे यात्रा में संग संग चलते रहे। इस वक्त माहौल विजय दशमी की तरह हो गया था।