उत्तर प्रदेश: अयोध्या (Ayodhya) के राम मंदिर में रामलला के दर्शन के लिए भक्तों की भारी भीड़ के चलते थोड़ी देर के लिए कपाट बंद किए गए है। अयोध्या (Ayodhya) में राम लला के दर्शन के लिए जन सैलाब उमड़ा है। दरअसल अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद राम मंदिर में भारी भीड़ पहुंच चुकी है। अयोध्या के बॉर्डर सील होने के बाद भी इतनी भीड़ का पहुंचना आश्चर्यजनक है। अब हालात ये है कि श्रद्धालुओं का भारी जमावड़ा होने की वजह से इंतजाम नाकाफी हो रहे हैं। मंदिर परिसर में प्रवेश हेतु सुरक्षा के सख्त नियम हैं। मोबाइल और समान बाहर लाकर में छोड़ना होता है, लेकिन इतनी भीड़ की वजह से लाकर भी कम पड़ गए हैं।