Auto Expo 2023: इलेक्ट्रिक कारों का दबदबा एक से बढ़कर एक ईवी पेश

ऑटो एक्सपो 2023 के पहले दिन इलेक्ट्रिक वाहन छाए रहे|

0
76

ऑटो एक्सपो (Auto Expo) 2023 के पहले दिन इलेक्ट्रिक वाहन का दबदबा बना रहा| पहले दिन मारुति सुजुकी, हुंडई, किआ, टाटा मोटर्स और एमजी मोटर ने अपने भविष्य के मॉडल्स शोकेस किए और पर्यावरण अनुकूल परिवहन में निवेश करने की प्रतिबद्धता भी जताई| यहां मारुति सुजुकी ने अपनी इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट एसयूवी इवीएक्स को पेश किया, जिसे मार्केट में 2025 तक लाया जाना है|

शाहरुख खान की मौजूदगी में आयनिक- 5 लॉन्च हुआ

वहीं, हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ने हिंदी सिनेमा जगत के स्टार शाहरुख खान की मौजूदगी में अपने ऑल इलेक्ट्रिक मॉडल आयनिक- 5 को लॉन्च किया| पहले 500 ग्राहकों के लिए इसकी कीमत 44.95 लाख रुपये रखी गई है| इस इलेक्ट्रिक कार को विशेष तौर पर विकसित ई-जीएमपी प्लेटफॉर्म पर निर्मित किया गया है|

इनके अलावा, किआ इंडिया ने भी दो नई कारें- ईवी9 और केए4 को शोकेस किया| किआ ने कहा है कि, वह इलेक्ट्रिक वाहन श्रेणी में अपनी उपस्थिति मजबूत करने के लिए अगले चार साल में दो हजार करोड़ रुपये को इन्वेस्ट करेगी| बता दें कि, ईवी9 कॉन्‍सेप्‍ट कार है, जिसकी 4,930 मिमी लंबाई, 2,055 मिमी चौड़ाई और 1,790 मिमी ऊंचाई है|

टाटा मोटर्स ने कई ईवी और सीएनजी वाहन शोकेश किए

वहीं, टाटा मोटर्स ने ईवेंट में वाहनों की कतार लगा दी, कंपनी ने कई ईवी और सीएनजी वाहन शोकेश किए| टाटा मोटर्स ने यात्री और वाणिज्यिक वाहनों की श्रेणी में लगभग 20 वाहन पेश किए| सबसे अधिक आकर्षण का केंद्र इलेक्ट्रिक कार सिएरा रही, जिसके 2025 तक मार्किट में लॉन्च होने की सम्भावना है| कम्पनी की मध्यम आकार की हैरियर का इलेक्ट्रिक वर्जन भी पेश किया गया, जो 2024 में मार्केट में लॉन्च हो सकता है|

ऑटो एक्सपो (Auto Expo) 2023 में एमजी मोटर इंडिया ने अगली पीढ़ी की हेक्टर की कीमतों का घोषणा किया| जो 14.72 लाख रुपये से 22.42 लाख रुपये के बीच हैं| इसके अलावा, कंपनी ने दो इलेक्ट्रिक वाहन- एमजी4 और एमजी ईएचएस भी पेश किए| इसके अलावा, लक्जरी कार कंपनी लेक्सस ने अपनी पांचवीं पीढ़ी के आरएक्स स्पोर्ट्स वाहन को दो श्रेणियों- आरएक्स350एच लग्जरी हाइब्रिड और आरएक्स500एच एफ स्पोर्ट परफॉर्मेंस को पेश किया|