Australia vs Netherlands: ऑस्ट्रेलिया ने नीदरलैंड को 309 रनों से हराकर दर्ज की विश्व कप की सबसे बड़ी जीत

ग्लेन मैक्सवेल ने विश्व कप का सबसे तेज़ शतक लगाया, जबकि डेविड वार्नर ने लगातार दूसरा शतक लगाया।

0
59

Australia vs Netherlands, World Cup 2023: कल नई दिल्ली (New Delhi) के अरुण जेटली स्टेडियम (Arun Jaitley Stadium) में ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड के बीच 2023 आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय (वनडे) मैच खेला गया। ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) के टूर्नामेंट इतिहास के सबसे तेज शतक के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने बुधवार को नई दिल्ली में नीदरलैंड को 309 रनों से हराकर रिकॉर्ड विश्व कप में करारी शिकस्त दी। ग्लेन मैक्सवेल ने महज 40 गेंद पर सेंचुरी जमाते हुए वर्ल्ड रिकॉर्ड बना डाला। शानदार फॉर्म में चल रहे ओपनर डेविड वार्नर ने धमाकेदार शतक जमाया। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी।

पहले बल्लेबाजी कटे हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में 399 रनों का स्कोर खड़ा किया। ग्लेन मैक्सवेल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक लगाया। मैक्सवेल का शतक सिर्फ 40 गेंदों में आया, जिसमें उनकी 106 रनों की पारी ने ऑस्ट्रेलिया को 399-8 पर पहुंचा दिया। डेविड वार्नर ने भी अपने छठे शतक के लिए 104 रन बनाकर महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। नीदरलैंड्स की तरफ से लोगान वैन बीक ने 4 विकेट लिए जबकि बास डी लीडे ने 2 विकेट लिए। ग्लेन मैक्सवेल को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया।

400 रन का पीछा करते हुए नीदरलैंड्स की टीम 21 ओवर में 90 रन बनाकर ढेर हो गई। कंगारू टीम की तरफ से कलाई के स्पिनर एडम ज़म्पा (Adam Zampa) ने आठ में से चार विकेट लिए। जीत का अंतर विश्व कप इतिहास में सबसे बड़ा (रनों के हिसाब से) था और इसने ऑस्ट्रेलिया का नेट रन-रेट -0.193 से बढ़ाकर 1.142 कर दिया।

Australia vs Netherlands प्लेइंग XI

नीदरलैंड्स प्‍लेइंग 11: विक्रमजीत सिंह, मैक्‍स ओ डाउड, कॉलिन एकरमैन, बास डी लीड, तेजा निडामनुरु, स्‍कॉट एडवर्ड्स (कप्‍तान), सीब्रांड एंजेलब्रेच्‍ट, लोगान वान बीक, रोएलफ वान डर मर्व, आर्यन दत्‍त और पॉल वान मीकेरन।

ऑस्‍ट्रेलिया प्‍लेइंग 11: डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, स्‍टीव स्मिथ, मार्कस लाबुशेन, जोश इंग्लिस, कैमरन ग्रीन, ग्‍लेन मैक्‍सवेल, पैट कमिंस (कप्‍तान), मिचेल स्‍टार्क, जोश हेजलवुड और एडम जंपा।