यूपी के औरैया (Auraiya) में ग्राम प्रधान और ग्राम सचिव की शिकायत करने के लिए भारी संख्या में महिलाएं जिलाधिकारी के पास पहुंच गई। जहां उन्होंने ग्राम प्रधान और सचिव पर लापरवाही के आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की।
महिलाओं ने अंत्येष्टि स्थल को लेकर डीएम से की शिकायत
औरैया (Auraiya) जिले में भारी संख्या में महिलाएं एकजुट होकर अंत्येष्टि स्थल को लेकर जिलाधिकारी से मुलाकात करने के लिए पहुंची। जहां पर उन्होंने ग्राम प्रधान और ग्राम सचिव पर अंत्येष्टि स्थल को लेकर शिकायत की और कार्रवाई की मांग की। बताते चले कि मामला ग्राम पंचायत खानपुर फफूंद का है। यहां पर रहने वाली महिलाएं एकजुट होकर जिलाधिकारी से मुलाकात करने के लिए पहुंची थी। जहां पर उन्होंने ग्राम प्रधान और ग्राम सचिव पर आरोप लगाते हुए कहा है की अंत्येष्टि स्थल के लिए जो जमीन पहले चिन्हित की गई थी उस जगह पर अंत्येष्टि स्थल को नहीं बनाया जा रहा है। जबकि अंत्येष्टि स्थल को पीडब्ल्यूडी की जमीन पर बनाने का काम किया जा रहा है। इस मामले में हमने ग्राम प्रधान और सचिव से मुलाकात की थी तो उन्होंने हमारी बातों को नहीं सुना और वहां से भगा दिया।
हैंड वोर के नाम से निकाल लिए गए लाखों रुपए
ग्राम पंचायत खानपुर फफूंद की महिलाओं ने ग्राम प्रधान और ग्राम सचिव पर एक और गंभीर आरोप लगाया है और कहा है कि यहां हैंडवोर के नाम पर लाखो रुपए निकाल लिए गए हैं। लेकिन विकास कार्य कोई भी नहीं कराया गया है। वही ग्राम प्रधान और सचिव शौचालय बनवाने के नाम पर 2000-2000 मांगते हैं जबकि सरकार के तरफ से निशुल्क शौचालय बनवाने के आदेश दिए गए हैं। हम प्रशासन से मांग करते हैं कि जो लापरवाही बरतने के काम कर रहे हैं उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए। जो अंत्येष्टि स्थल के लिए जमीन चिन्हित की गई थी उसी जगह पर अंत्येष्टि स्थल बनाने का काम किया।