यूपी के औरैया (Auraiya) मे एक सीएमओ का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें वह रिश्वत लेते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो सीएमओ साहब हरकत में आए और मीडिया के सामने आकर वायरल वीडियो पर सफाई दी।
कैमरे में रिश्वत लेते कैद हुए सीएमओ साहब
औरैया (Auraiya) से मुख्य चिकित्सा अधिकारी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जिसमें वह किसी काम को लेकर एक व्यक्ति से रुपए लेते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में साफ तौर पर देखा गया है कि सीएमओ डॉ सुनील कुमार वर्मा अपने ऑफिस में बैठे हुए हैं और उनके सामने कुछ लोग बैठे हुए हैं। दोनों में किसी काम को लेकर बातचीत चल रही है और इसी दरमियान सीएमओ के सामने वाले सीट पर बैठा एक व्यक्ति सीएमओ के सामने पड़े कागज के नीचे कुछ रुपए को रख देता है और उसके बाद सीएमओ साहब उन रुपए को दबा देते हैं। सीएमओ का वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। वहीं सीएमओ का वीडियो वायरल होने के बाद खुद सीएमओ काफी डरे हुए हैं।
कैमरे पर आकर सीएमओ साहब ने दी जानकारी
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुनील कुमार वर्मा का रिश्वत लेते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद उन्होंने मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए बताया है कि जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वह अगस्त-सितंबर 2023 का जब मैं यहां पर ड्यूटी पर तैनात हुआ था। उस दरमियां मैंने अपने आवास पर कुछ काम करवाया था। जिन लोगों से काम करवाया था वह लोग हमारे पास अतिरिक्त रुपए पहुंचने को लेकर हमें लौटाने के लिए आए थे। वही किसी ने वीडियो बना लिया और उसको गलत तरीके से वायरल कर दिया। असल में किसी भी तरीके की कोई भी रिश्वत नहीं ली गई है। सीएमओ ने कहा है कि हाल ही में लोकसभा चुनाव होना है जिसको लेकर सरकार और स्वास्थ्य विभाग की छवि को खराब करने की कुछ लोग कोशिश कर रहे हैं। हमारा जो वीडियो वायरल किया गया है उसको गलत तरीके से पेश किया गया है। सब जानते हैं कि हम रिश्वत के खिलाफ बहुत सख्त हैं।