यूपी के औरैया (Auraiya) में बाइक से जा रहे चाचा भतीजे हादसे का शिकार हो गए। जिसमें चाचा की मौत हो गई जबकि भतीजा गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसका इलाज किया जा रहा है।
बाइक से तारीफ करने जा रहे थे चाचा भतीजे
औरैया (Auraiya) जिले में परिवार के लोगों में कोहराम का मौसम छा गया। यहां दो वाहनों की टक्कर से बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। बताते चलें कि मामला बिधूना कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत रामगढ़ रोड की है। यहां एक बाइक पर सवार होकर दो लोग जा रहे थे तभी तेज रफ्तार से आ रही कार और ट्रैक्टर ने बाइक में टक्कर मार दी जिसके बाद बाइक सड़क पर गिर गई और मौके पर चाचा की मौत हो गई जबकि भतीजा गंभीर रूप से घायल हो गया।
दुर्घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस
विधूना इलाके में तेज रफ्तार आ रही कार और ट्रैक्टर के द्वारा बाइक में टक्कर मार जाने के मामले में घायल भतीजे ने जानकारी देते हुए बताया है कि में और मेरा चाचा बाइक पर सवार होकर आज तारीख के लिए निकले हुए थे जैसे ही रावतपुर इलाके में पहुंची वैसे ही तेज रफ्तार से आ रहा ट्रैक्टर और कार ने टक्कर मार दी। इस घटना के बाद दोनों सड़क पर गिर गए लेकिन घटना में चाचा की दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची जहां मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया तो वहीं घायल कोई जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों की देखरेख में उसका इलाज किया जा रहा है। वहीं पुलिस का कहना है कि पूरे मामले को गंभीरता के साथ लिया जा रहा है।