औरैया: पुलिस अधीक्षक ने अपने कार्यालय पर फरियादियों की सुनी समस्याएं

0
28

यूपी के औरैया (Auraiya) में पुलिस अधीक्षक चारु निगम ने अपने कार्यालय पर आने वाले फरियादियों की समस्याओं को सुनने का काम किया। वहीं उनकी समस्याओं का समाधान करवाने का आश्वासन भी दिया।

एसपी के पास फरियाद लेकर पहुंचे फरियादी

औरैया (Auraiya) जिले में अपर पुलिस अधीक्षक चारू निगम के द्वारा समय-समय पर जनता की समस्याओं का समाधान किए जाने को लेकर जनसुनवाई दरबार का आयोजन किया जाता है। जहां फरियादियों की समस्याओं को सुनने का काम होता है। ऐसा ही कुछ आज देखने को मिला जहां फरियादियों की समस्याओं को सुनने के लिए जनसुनवाई दरबार का आयोजन किया गया तो भारी संख्या में फरियादी अपनी फरियाद देकर पुलिस अधीक्षक के पास पहुंच गए जहां चारू निगम ने फरियादियों की समस्याओं को सुनने का काम किया।

फरियादियों को एसपी ने दिया आश्वासन

अपर पुलिस अधीक्षक चारू निगम के द्वारा अपने कार्यालय पर फरियादियों की समस्याओं को सुना थाना अध्यक्षों को सूचना दी गई और उनसे कहा गया की जनता को जो भी पुलिस विभाग से जुड़ी समस्या है उन समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान किया जाए। इसी के साथ-साथ फरियादियों को भी आश्वासन दिया कि आपको हो रही समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द करवाने की कोशिश की जाएगी। अगर आपको पुलिस से कोई भी शिकायत है तो आप उसकी शिकायत हमसे कर सकते हैं हम आपकी हर संभव मदद करने का काम करेंगे। वहीं पुलिस अधिकारी के द्वारा फरियादियों की समस्याओं को सुने जाने के बाद फरियादियों के चेहरे पर एक प्यारी सी मुस्कान देखने को मिली।