यूपी के औरैया (Auraiya) में इफको (Effco) कंपनी के अधिकारियों ने ग्रामीणों के बीच पहुंचकर ड्रोन की सहायता से उनके खेतों में कीटनाशक दवाइयां का छिड़काव कराया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों को बताया कि हमारा देश कितना आगे निकल गया है।
किसानों की फसलों पर ड्रोन ने किया छिड़काव
औरैया (Auraiya) जिले में किसानों के बीच एफको (Effco) कंपनी के अधिकारी पहुंच गए। जहां पर उन्होंने किसानों को एक बड़ा सा ड्रोन दिखाया और उन्हें बताया कि यह आपके खेतों में दवाइयां का छिड़काव करता है। उन्होंने इसका ट्रायल भी दिखाया। बताते चलें कि एफको कंपनी जुड़े अधिकारी आज उमरैन और रमपुरा गांव में पहुंचे। यहां पर गांव के लोगों को खेत में बुलाया गया। जहां पर नई तकनीक ड्रोन की सहायता से किसानों के खेत मैं उग रही फसल पर कीटनाशक दवाइयां का छिड़काव कराया गया। इस दौरान नई तकनीक को देखकर किसान काफी हैरत में रह गए और बाद में उन्होंने नई तकनीक की जमकर तारीफ की।
ड्रोन की मदद से एक बार में एक एकड़ जमीन पर किया जा सकता है दवाइयां को छिड़काव
एफको (Effco) कंपनी के अधिकारी ने किसानों को जानकारी देते हुए बताया कि नई तकनीक के तहत ड्रोन को तैयार किया गया है। यह ड्रोन एक बार में 10 लीटर ली जा सकता है और एक एकड़ फसल पर छिड़काव कर सकता है। आने वाले समय में यह तकनीक काफी तेजी के साथ बढ़ेगी। इस तकनीक से किसानों को एक बड़ा फायदा होगा। क्योंकि किसान अपने खेतों में पहुंचकर कीटनाशक दवाइयां का कई घंटे छिड़काव करता है। ड्रोन की मदद से कुछ ही मिनट में दवाइयां का छिड़काव किसानों के खेत में हो जाएगा। इससे किसानों का समय काफी बचेगा। ड्रोन के जरिए दवाइयां में छिड़काव कराए जाने के दौरान भारी संख्या में लोगों की भीड़ दिखाई दीं।