यूपी के औरैया (Auraiya) में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचे। यहां उन्होंने मतदाताओं से अपील की है कि आप लोग मतदान केंद्र पर पहुंचे हैं अगर आपको अधिकारी गाली दे तो सुन लेना लड़ना नहीं।
मतदान के दिन हर हाल में आप लोग करें अपना मतदान
इटावा (Etawah) लोकसभा सीट के अंतर्गत औरैया के दिबियापुर में अपनी पार्टी के प्रत्याशी के लिए जनसभा को संबोधित करने पहुंचे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव ने पार्टी प्रत्याशी के लिए जनता से वोट मांगे। इसी के साथ-साथ उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी प्रशासनिक अधिकारियों का सहारा ले रही है पुलिस का सहारा ले गई है मतदाताओं को मतदान देने से रोक रही है। ऐसे में हम आप लोगों से अपील करते हैं कि मतदान के दिन आप लोग मतदान करने पहुंचे। अगर आपको कोई गाली देता है तो आप उसको जवाब नहीं देना उससे झगड़ना नहीं। बस मतदान केंद्र पर पहुंचकर अपना वोट जरुर डालना। हम आपसे एक बात और कहना चाहते हैं कि आप मतदान के दिन पुलिस की पकड़ में बिल्कुल ही नहीं आना।
शिवपाल ने कहा खराब निकली वैक्सीन
कोरोना वैक्सीन को लेकर शिवपाल यादव ने कहा कि जिन लोगों ने यह वैक्सीन लगवाई है उनका हार्ट अटैक आ रहा है उनको अन्य बीमारियां हो रही हैं। जनता को वैक्सीन जबरदस्ती लगाई गई थी बिना टेस्ट कराये लगाई गई थी।बहुत से लोगों को लगातार हार्ट अटैक आ रहे हैं। कई लोगों को तो ऐसी बीमारियां लग रही है जिनसे वह परेशान है। शिवपाल बोले वैक्सीन तो हमने भी लगवाई है। लेकिन हम उसके साथ-साथ दवा खाते रहे तो उसका असर पता नहीं। लेकिन अखिलेश ने तो वैक्सीन लगवाई ही नहीं है।आपको जो लोग सता रहे हैं उनके खिलाफ आपको वोट करना है। याद रखें सुबह 6:00 अपने परिवार के साथ मतदान केंद्र पर पहुंचे और अपना वोट डालें।