यूपी के औरैया (Auraiya) में भागवत कथा के दौरान कई सांप अचानक से दिखने लगे। ऐसा देखकर लोग काफी डर गए लेकिन बाद में पता चला कि भागवत कथा में लोगों को बुलाने के लिए ऐसा किया गया था और इस आकाश अंजना ग्रुप के द्वारा करवाया गया था।
भागवत कथा में सांपों को देखकर डर गए लोग
औरैया (Auraiya) जिले में जगह-जगह पर समय-समय पर भागवत कथा का आयोजन होता रहता है। भागवत कथा में आने वाले लोगों को बुलाने के लिए अलग-अलग तरीके से प्रचार भी किए जाते हैं लेकिन अबकी बार यहां कुछ लोगों ने ऐसा प्रचार किया कि लोग भारी संख्या में भागवत कथा की ओर खिंचे चले जा रहे हैं।यहां आवास विकास कॉलोनी में चल रही भागवत कथा में भारी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। लोगों के यहां पहुंचने की एक विशेष बात यह है कि यहां भारी संख्या में सांपों को दिखाया जा रहा है। जिसे देखने के लिए लोग भागवत कथा में पहुंच रहे हैं सांपों को देख रहे हैं और कथा को भी सुन रहे हैं।
वाराणसी के आकाश अंजना ग्रुप के द्वारा दिखाए गए सांप
आवास विकास कॉलोनी में श्री शिव पुराण में भारी संख्या में पहुंच रहे लोगों को यहां भागवत कथा में सांपों को देखने के लिए पहुंच रहे हैं। बताते चलें कि अबकी बार यहां भागवत कथा को कुछ अलग ही किया गया है। खास बात यह है कि वाराणसी से आकाश अंजना ग्रुप को इसमें बुलाया गया है जहां उनकी तरफ से भगवान शिव की तरह-तरह की झांकियां दिखाई गई है। लोग तरह तरह की झांकियां को देखकर काफी उत्साहित हो रहे हैं। यहां कमेटी का कहना है कि लोगों को भागवत कथा में बुलाने के लिए अबकी बार हम लोगों ने बहुत अलग किया है जिससे लोग भागवत कथा में पहुंचे हैं और श्री शिव पुराण को अच्छे से सुने और उसे पर अमल करें।