यूपी के औरैया (Auraiya) में एक राम भक्त का स्थानीय लोगों के द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। राम भक्त 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा को लेकर दिल्ली से पैदल अयोध्या के लिए अकेले निकल पड़ा है। जिसका जगह-जगह पर जोरदार स्वागत हो रहा है।
राम भक्त को स्थानीय लोगों ने लगाया गले
अयोध्या (Ayodhya) में 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन को लेकर देशभर में रहने वाले लोगों के अंदर काफी खुशी देखने को मिल रही है। ऐसा ही कुछ आज देखने को मिला जब औरैया (Auraiya) की सड़क पर दिल्ली के रहने वाले दीपक मदान अपने हाथ में भगवान श्री राम का झंडा लेकर पैदल चलते हुए दिखाई दिए। जिसके बाद आसपास के लोगों ने उनको रोका उनका जोरदार स्वागत किया और उनके खाने-पीने का इंतजाम किया। स्थानीय लोगों के द्वारा स्वागत किया जाने को लेकर राम भक्त ने लोगों का तहे दिल से धन्यवाद किया।
9 जनवरी को दिल्ली से पैदल निकला था राम भक्त
दिल्ली के रहने बाले दीपक मदान ने कहा है कि मैं भगवान राम को अपना आदर्श मानता हूं उनकी पूजा करता हूं उनकी आराधना करता हूं। क्योंकि उन्होंने सभी का कल्याण करने का काम किया है। जिस देश ने भगवान श्री राम के भव्य मंदिर का इंतजार किया था उस देश में वह मंदिर बनकर तैयार हो रहा है। भगवान राम के मंदिर को लेकर हमने अपनी यात्रा 12 जनवरी से अपने घर दिल्ली से शुरू की है। तब से मैं लगातार चल रहा हूं और जल्द ही अयोध्या में पहुंचूंगा और भगवान राम की मंदिर का दीदार करूंगा।