उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav)ने एक वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया जिसमें एक सरकारी विद्यालय में मिड डे मील का खाना कागजों के सहारे बनाया जा रहा था। इस वीडियो को औरैया (Auraiya) का बताया गया लेकिन अभी तक अधिकारियों की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया।
वीडियो शेयर कर अखिलेश यादव ने सरकार पर साधा निशाना
अखिलेश यादव ने X मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि एक सरकारी विद्यालय में बच्चों के लिए मिड डे मील का खाना एक बड़े से बर्तन पर बनाने का काम किया जा रहा है। वहीं पास में कुछ सरकारी कागज भी पड़े हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो को शेयर करते हुए अखिलेश यादव ने लिखा है कि “लगता है भाजपा ने अपने भ्रष्ट कारनामों की फ़ाइलों और भाजपाइयों पर से हटाए गये मुक़दमों के काग़ज़ों को ‘मिड डे मील’ के खाना पकाने के लिए दे दिया है। इसमें भी भाजपाइयों का एक दोहरा गोरखधंधा है, एक तरफ़ तो इसमें उनके कांडों के सबूत मिट जाएंगे और दूसरी तरफ़ ईंधन का पैसा जेब में डाल लेंगे।”
वायरल वीडियो पर अधिकारियों ने साधी चुप्पी
सोशल मीडिया पर सरकारी विद्यालय में मिड डे मील का कागजों के सहारे खाना बनाए जाने का वीडियो औरैया (Auraiya) जिले के विकासखंड भाग्य नगर के उजीतीपुर का बताया जा रहा है। जब इस वीडियो पर अखिलेश यादव की नजर पड़ी तब उन्होंने इसे शेयर कर सरकार पर निशाना साधा। सोशल मीडिया पर अभी है वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है, अभी तक अधिकारियों के तरफ से कोई भी बयान सामने नहीं आया है। बताते चलें कि इसी साल होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर अखिलेश यादव तैयारी में जुटे हुए हैं और उन्होंने अबकी बार फिर से कागजों के सहारे मिड डे मील का खाना बनाए जाने को लेकर योगी सरकार को घेरने का काम किया।