औरैया: अपने ही स्टाफ पर प्रबंधक ने लगाया उत्पीड़न का आरोप, सीएम से मिलने की कही बात

0
12

यूपी के औरैया (Auraiya) में एक प्रबंधक इस कदर परेशान हो गया कि उसने अपनी ही स्टाफ पर उत्पीड़न करने का आरोप लगा डाला। प्रबंधक ने कहा कि मेरे स्टाफ की ही लोग मुझे परेशान कर रहे हैं मेरा उत्पीड़न कर रहे हैं। मुझे इंसाफ चाहिए।

प्रबंधक बोले लगातार मुझे किया जा रहा प्रताड़ित

औरैया (Auraiya) जिले में एक प्रबंधक मानसिक रूप से इस वक्त काफी परेशान होता हुआ दिखाई दे रहा है। उसने अपने ही प्रबंधक साथियों पर गंभीर आरोप लगाए और न्याय की मांग की। बताते चले की लहरपुरा इलाके का है। यहां पढ़ने वाले पुष्पेंद्र नाम के एक प्रबंधक ने जानकारी देते बताया है कि उसको लगातार परेशान करने का काम किया जा रहा है। जबकि मैं 16 साल से स्कूल में प्रबंधक के पद पर तैनात हूं। मेरा विद्यालय क्षेत्र में नंबर वन पर चल रहा है। विद्यालय के बच्चे अच्छी शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं लेकिन मेरा लगातार मानसिक उत्पीड़न किया जा रहा है जिसकी वजह से मैं इस वक्त काफी परेशान हूं। क्योंकि जो प्रबंधक है वही मुझे परेशान करने का काम कर रहे हैं।

इंसाफ नहीं मिला तो सीएम योगी से करूंगा मुलाकात

लहरपुर इलाके में स्कूल का संचालन करने वाले पुष्पेंद्र कुमार ने कहा है कि मुझे लगातार उत्पीड़न किया जा रहा है। अगर मेरी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की गई तो मैं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करूंगा और इन लोगों की शिकायत करूंगा जो लोग मुझे परेशान करने का काम कर रहे हैं। इनके वजह से मैं अपना काम नहीं कर पा रहा हूं मैं काफी परेशान चल रहा हूं। यह लोग मेरी छवि खराब करने की कोशिश कर रहे हैं अब मैं मानहानि का इन लोगों पर कैसे करूंगा। क्योंकि मैं बहुत दिन से बर्दाश्त कर रहा हूं लेकिन अब बर्दाश्त की हदे पर हो चुकी है।