औरैया: SC-ST के दुरुपयोग को रोकने को लेकर जन जागरण समिति ने राष्ट्रपति से की मांग

0
26

यूपी के औरैया (Auraiya) में जन जागरण समिति के द्वारा ककोर मुख्यालय पर पहुंचकर जिलाधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम विज्ञापन पत्र सौंपा और उन ज्ञापन पत्र में अपनी मांगों को दर्शाया और सरकार से मांग की है कि हमारी मांगों को पूरा किया जाए।

जन जागरण समिति ने एससी एसटी एक्ट को लेकर राष्ट्रपति से की मांग

औरैया (Auraiya) जिले में आज जन जागरण समिति के संयोजक महेश पांडे ने काकोर मुख्यालय पर पहुंच कर एससी एसटी एक्ट को लेकर फिर से एक ज्ञापन पत्र राष्ट्रपति के नाम सौंपा है। जिसमें उन्होंने फिर से अपनी पुरानीमांगो मांगू को रखा है। बताते चलें कि महेश पांडे लगातार एससी एसटी एक्ट के दुरुपयोग को लेकर राष्ट्रपति के नाम जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते आए हैं। इस बार उन्होंने 65 वां ज्ञापन पत्र राष्ट्रपति के नाम जिला अधिकारी को सौपा है। जिसमें उन्होंने बताया है की छोटी-छोटी बातों पर हाई कास्ट के लोगों को एससी एसटी एक्ट के तहत फसाने के मामले लगातार सामने आते हुए दिखाई दे रहे हैं जिनको लेकर हमारे तरफ से लगातार आवाज उठाई जा रही है कि ऐसी मामलों पर रोक लगाई जाए। क्योंकि इस एक्ट का लोग दुरुपयोग कर रहे हैं।

अधिकारियों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

जन जागरण समिति के संयोजक महेश पांडे के द्वारा दो अन्य मांगों को लेकर भी जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन पत्र भेजा गया है। मुख्यमंत्री को भेजे गए ज्ञापन पत्र में पहले मांग की गई है कि आज के दौर में माता-पिता के खिलाफ बच्चे जाकर शादी कर रहे हैं। ऐसे में उनकी शादी की समय आयु 25 कर देनी चाहिए। जिससे इन मामलों में कमी आ सके। दूसरा ज्ञापन पत्र भी मुख्यमंत्री के नाम सौंपा गया है जिसमें बताया गया है कि जनपद में अधिकारी समय पर नहीं आ रहे हैं। अधिकारियों के लापरवाही के लगातार मामले सामने आ रहे हैं जिसको लेकर हम मुख्यमंत्री से मांग करते हैं कि इस पर विशेष ध्यान दिया जाए और जो लापरवाही बरतें उन पर कार्रवाई की जाए।