यूपी के औरैया (Auraiya) में लोकसभा चुनाव को लेकर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने कहा है कि जनपद में सभी सरकारी अस्पतालों को 24 घंटे खोला जाएगा। अस्पताल में आने वाली मरीजों का अच्छे से ख्याल रखा जाएगा और उनका इलाज भी किया जाएगा।
अस्पताल में मौजूद रहेगा स्टाफ
इटावा (Etawah) लोक सभा सीट पर होने वाले चौथे चरण के लिए 13 मई को जनता को स्वास्थ्य संबंधित किसी भी तरह की परेशानी ना हो सके जिसको लेकर औरैया जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुनील कुमार ने जानकारी देते हुए बताया है कि कल लोकसभा चुनाव होना है। जिसकी मद्देनजर सभी अस्पतालों में आने वाले लोगों को किसी भी तरीके की परेशानी ना हो जिसको लेकर सभी अस्पताल पूरी तरीके से खुले रहेंगे। जहां मरीज अस्पताल में पहुंचकर अपना इलाज करवा सकेंगे।
इमरजेंसी सेवा 24 घंटे रहेंगी चालू
सीएमओ सुनील कुमार वर्मा ने कहा है कि हमने सभी अपने स्वास्थ्य संबंधित जुड़े कर्मचारियों और डॉक्टर को आदेश दे दिए हैं कि सोमवार को होने वाले मतदान के दिन कोई भी डॉक्टर या फिर कर्मचारी छुट्टी पर ना रहे। ऐसे में अगर अस्पताल में कोई भी मरीज या कोई भी मामला आता है तो आप तत्काल इसका ट्रीटमेंट करें उसकी स्वास्थ्य संबंधित तकलीफों को दूर करने का काम करें। हम लोग 24 घंटे इमरजेंसी सेवाओं के साथ-साथ एंबुलेंस सेवा को भी जारी रखेंगे। हम जनता से अपील करते हैं कि वह मतदान के दिन अपना मतदान करें। अगर उनको किसी भी तरह की स्वास्थ्य संबंधित परेशानी आ रही है तो वह नजदीकी अपने स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचकर अपना इलाज करवा सकते हैं अस्पताल सभी 24 घंटे खुले रहेंगे।