औरैया: दोस्त की बीवी को बुलाने गया था दोस्त, मना किया तो बच्चे का कर लिया अपहरण

0
14

यूपी की औरैया (Auraiya) पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस से 3 साल के मासूम बच्चे के अपहरण की घटना का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार करने का काम किया है जिसके खिलाफ पुलिस ने कानूनी कार्रवाई की।

दोस्त की बीवी को बुलाने गया था युवक

औरैया (Auraiya) जिले में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां एक पत्नी अपने पति के साथ चलने के लिए राजी नहीं हुई तो उसका दोस्त उसको बुलाने के लिए पहुंच गया लेकिन उसने जाने से मना किया तो उसके बेटे का ही अपहरण कर लिया। लेकिन पुलिस ने इस घटना का जल्द ही खुलासा कर दिया। पूरे मामले को लेकर पता चला कि रेखा नाम की महिला की शादी कानपुर देहात में रहने वाले भगवान दास के साथ में हुई थी। वह अपने मायके में अपने बच्चे के साथ में रह रही थी। लेकिन उसकी बीवी अपने पति के द्वारा शराब पीने से काफी नाराज थी। उसका पति भगवान दास उसको बुलाने के लिए आया लेकिन वह जाने से मना करने लगी। इसके बाद भगवान दास का दोस्त महिला को बुलाने के लिए घर पर पहुंचा लेकिन महिला आने जाने से मना कर दिया तो वह उसके मासूम बच्चे को उठाकर ले गया। जब इस घटना की जानकारी पुलिस को हुई तो पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

नानी ने दी थी बच्चे के अपहरण की सूचना

मासूम बच्चे के अपहरण के मामले में कोठी दासपुर में रहने वाली लोंगश्री ने थाने में एक प्रार्थना पत्र दिया था और बताया था कि उसके दामाद का दोस्त घर के बाहर खेल रहे मासूम नाती को अपने साथ उठा कर ले गया। वह उसकी हत्या कर सकता है। इस मामले को पुलिस ने गंभीरता के साथ लेना शुरू कर दिया और आरोपी की तलाश शुरू कर दी। इस दौरान पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी कहीं जाने की फिराक में है। वहीं पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को बच्चे के साथ गिरफ्तार कर लिया। जिसे फिर बच्चे के परिवार के सुपुर्द कर दिया गया।