यूपी के औरैया (Auraiya) में पुलिस और बदमाश के बीच पुलिस की मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में बदमाश ने पुलिस के ऊपर फायर किया तो पुलिस ने जवाबी फायरिंग करते हुए बदमाश को पकड़ने का काम किया।
पुलिस ने इनामी बदमाश को किया गिरफ्तार
औरैया (Auraiya) जिले में पुलिस अधीक्षक चारू निगम के आदेश के बाद जनपद में पुलिस लगातार आरोपियों के खिलाफ धड़पकड़ अभियान चला रही है। जिसके तहत पुलिस को बड़ी सफलता भी मिलती हुई दिखाई दे रही है। ऐसा ही कुछ बेला इलाके में देखने को मिला है जहां पर पुलिस ने एक इनामी बदमाश को गिरफ्तार करने का काम किया है। यहां बेला पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कई मामलों में फरार चल रहा वांछित अपराधी कहीं भागने की फिराक में है। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचती है बदमाश को पकड़ने की कोशिश करती है तो बदमाश पुलिस के ऊपर फायरिंग कर देता है। इसी बीच पुलिस अपने बचाव में बदमाश के ऊपर फायर करती है तो बदमाश की पर में गोली लग जाती है। जिसे उपचार की अस्पताल में भर्ती कराया जाता है।
पुलिस अधीक्षक ने पकड़े गए बदमाश को लेकर दी जानकारी
बेला पुलिस के द्वारा ₹25000 की इनामी बदमाश को गिरफ्तार किए जाने के मामले में पुलिस अधीक्षक चारू निगम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए पूरे मामले के बारे में जानकारी दी। बताया कि हमारी बेला पुलिस ने 2021 से वांछित चल रहे अमर नाम के आरोपी को गिरफ्तार करने का काम किया है। पकड़े गए आरोपों के बारे में पता चला कि यह कहीं भागने की फिराक में था इसी दरमियान हमारी पुलिस मौके पर पहुंचती है और बदमाश को गिरफ्तार करने का काम करती है। पकड़े गए बदमाश के पास से एक तमंचा बरामद किया गया है इसी के साथ-साथ खोला और जिंदा कारतूस भी बरामद हुए हैं। पकड़े गए बदमाश के ऊपर ₹25000 का इनाम रखा गया था जिससे उसकी जल्द से जल्द गिरफ्तारी हो सके। वही बेला पुलिस के द्वारा पकड़े गए बदमाश की राशि को पुलिस को देने का ऐलान किया जाता है।