औरैया: डीएम-एसपी ने स्ट्रांग रूम और मतदान केंद्रों का लिया जायजा

0
22

यूपी के औरैया (Auraiya) में लोकसभा चुनाव से पहले स्ट्रांग रूम और मतदान केंद्रों का जायजा लेने के लिए पहुंची। यहां व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया तो वही संबंधित अधिकारियों को आदेश दिए गए कि किसी भी तरह की लापरवाही ना हो।

डीएम एसपी ने मतदान केंदो का लिया जायजा

औरैया (Auraiya) जिले में लोकसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरीके से तैयारियों में जुटा हुआ है। लोकसभा चुनाव से पहले लोगों को मतदान की प्रति जागरूक करने का काम भी किया जा रहा है तो वही मतदान केंद्रों पर जनता को किसी भी तरीके की परेशानी ना हो और शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हो सके जिसको लेकर मतदान केंद्रों का जायजा लेने के लिए पहुंची। जहां मतदान के दिन मतदाताओं को किसी भी तरीके की परेशानी ना हो जिसको लेकर डीएम ने संबंधित अधिकारियों को आदेश दिए हैं कि किसी भी तरीके की जनता को मतदान के दिन परेशानी ना हो। वही संवेदनशील मतदान बूथों का भी निरीक्षण किया गया।

डीएम-एसपी स्ट्रांग रूम पर पहुंची

जनपद में लोकसभा मतदान के दिन एवीएम को नवीन मंडी में स्ट्रांग रूम में रखा जाएगा। जहां किसी भी तरीके की परेशानी ना हो इसी को लेकर डीएम और एसपी ने स्ट्रांग रूम का जायजा लिया। यहां पर स्ट्रांग रूम की सुरक्षा, सीसीटीवी कैमरे, लाइट, ईवीएम, वीवीपैट मशीन के रख-रखाव और मॉनीटरिंग की व्यवस्थाओं का मुआयना किया गया है। वही स्ट्रांग रूम में ड्यूटी की वक्त तैनात होने वाले कर्मचारियों और पुलिसकर्मियों को आदेश दिए गए हैं कि यहां पर लगी सीसीटीवी कैमरे हमेशा चालू रहना चाहिए। किसी भी तरीके की कोई भी शिकायत नहीं मिलनी चाहिए। अगर किसी भी तरीके की लापरवाही बरती गई तो कार्रवाई भी जरूर की जाएगी। इस बात पर विशेष ध्यान दें कि अपनी ड्यूटी को अच्छी तरीके से निभाएं।