औरैया: डीएम ने दिया आदेश बंद रहेंगी गणतंत्र दिवस पर शराब और भांग की दुकाने

2
44

यूपी के औरैया (Auraiya) में जिलाधिकारी ने गणतंत्र दिवस के मौके शराब और भांग की दुकानों को बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं। जिसमें उन्होंने कहा कि आजादी के अवसर पर किसी भी तरीके का नशीला पदार्थ नहीं बेचा जायेगा।

गणतंत्र दिवस पर बंद रहेंगे शराब और भांग की दुकाने

औरैया (Auraiya) जिले में गणतंत्र दिवस के मौके पर जिलाधिकारी नेहा प्रकाश के द्वारा एक फैसला लिया गया है। इस फैसले में कहा गया है कि गणतंत्र दिवस के मौके पर किसी भी तरीके की नशे से जुड़ी दुकाने नहीं खोली जाएगी। उन्होंने कहा है कि आजादी के दिन देसी और अंग्रेजी शराब की दुकानों को पूर्ण रूप से बंद रखने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। वहीं दुकानदारों से भी अपील की जा रही है कि वह आदेशों का पालन करें और अपनी दुकानों को बंद रखें। जो भी नियमों का उल्लंघन करेगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

गणतंत्र दिवस पर शराब की दुकानों पर पुलिस की रहेगी नजर

जिलाधिकारी नेहा प्रकाश के द्वारा 26 जनवरी को नशीले पदार्थों से जुड़ी दुकानों को बंद रखने का फैसला लिया गया है। जिसमें बताया गया है कि 26 जनवरी पर शराब की दुकानों को पूर्ण रूप से बंद रखा जाएगा। वहीं पुलिस भी शराब और भांग की दुकाने चलाने वाले लोगों से अपील कर रही है कि अपनी दुकान बंद रखकर गणतंत्र दिवस मनाएं। वही 26 जनवरी के दिन शहर में कई कार्यक्रम रखे गए हैं जिसको लेकर पुलिस विभाग तैयारी में जुटा हुआ है। डीएम के आदेश मिलने के बाद पुलिस ने अब तैयारी शुरू कर दी है। जो भी दुकाने गणतंत्र दिवस के दिन खुली हुई पाई जाएगी उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

2 COMMENTS

Comments are closed.