यूपी के औरैया (Auraiya) में खेत पर एक युवक का शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। मामले की सूचना जब पुलिस को हुई तो पुलिस मौके पर पहुंची जहां मामले को गंभीरता से लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
खेत में पड़ा था युवक का शव
औरैया (Auraiya) जिले में उस समय एक गांव में हड़कंप मच गया जब एक युवक का कुछ लोगों ने शव पड़ा देखा। शव पढ़ा होने की जानकारी पुलिस को दी गई। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई। बताते चले की मामला फफूंद थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम मुढ़ी का है। यहां रोजाना की तरह आज कुछ लोग सड़क किनारे खेत से होकर गुजर रहे थे तभी उन्होंने खेत में कुछ पढ़ा देखा। पास जाकर देखा तो पता चला कि एक युवक यहां पड़ा हुआ है। इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। वही जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची जहां देगा कि युवक मृत अवस्था में पड़ा हुआ था। पुलिस ने युवक के शव की शिनाख्त की और उसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
कल से घर से लापता था युवक
युवक के द्वारा आत्महत्या किए जाने के मामले में परिवार के लोगों ने जानकारी देते हुए बताया है कि अंशु नाम का युवक कल से घर से लापता था जिसको हम लोग लगातार ढूंढ रहे थे।लेकिन युवक का कहीं भी पता नहीं चल रहा था। आज सुबह कुछ लोगों ने जानकारी दी कि अंशु खेत पर पड़ा हुआ है जिसके बाद हम लोग मौके पर पहुंचे तब पता चला कि उसकी मौत हो चुकी है। वही अंशु के पास कीटनाशक दवाइयां के रेपर भी पड़े हुए पाए गए। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया तो पर चला कि अंशु ने कीटनाशक दवाइयां का सेवन कर लिया जिससे उसकी मौत हो गई है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।