यूपी के औरैया (Auraiya) में अचानक से हार्वेस्टर में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आज खेत में पकी खड़ी गेहूं की फसल तक पहुंच गई जिससे किसान की गेहूं की फसल जलकर राख के देर में तब्दील हो गई। फसल जल जाने के बाद किसान काफी परेशान दिखा।
हार्वेस्टर की वजह से गेहूं की फसल में लगी आग
औरैया (Auraiya) जिले में गेहूं की फसल काटने के लिए लाये गए हार्वेस्टर में अचानक से भी सड़क लग गई। देखते ही देखते किसान की गेहूं की फसल में भी आग पहुंच गई जिससे किसान का एक बड़ा नुकसान हुआ। बताते चले कि कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पातेपुर इलाके में गेहूं की फसल कटवाने के लिए किसान अपने खेत में हार्वेस्टर की मशीन को लेकर पहुंचा था। यहां हार्वेस्टर मशीन के जरिए किसान की गेहूं की फसल को काटने का काम किया जा रहा था तभी अचानक से मशीन के अंदर से एक चिंगारी निकली और चिंगारी गेहूं की फसल तक पहुंच गई। देखते-देखते अपने विकराल रूप धारण कर लिया और किसान की गेहूं की फसल जलकर राख हो गई।
गेहूं की फसल में लगी आग पर दमकल की टीम ने पाया काबू
कोतवाली इलाके के पातेपुर में हार्वेस्टर मशीन की वजह से गेहूं की फसल में लगी आग पर काबू पाने के लिए किसान काफी कोशिश करते हुए दिखाई दिए लेकिन नाकाम हो गए। जिसके बाद दमकल विभाग की टीम को गेहूं की फसल में आग लगने की जानकारी दी गई। सूचना मिलने के बाद दमकल की टीम मौके पर पहुंची जहां काफी कड़ी मशक्कत के बाद गेहूं की फसल में लगी आग पर काबू पाया गया। लेकिन तब तक किसान की ज्यादातर गेहूं की पकी फसल जल चुकी थी। जिसके वजह से किसान काफी परेशान होता हुआ दिखाई दिया। किसान का कहना है कि हम फसल के सहारे ही अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं लेकिन हार्वेस्टर मशीन में आग लगने की वजह से हमारी फसल जलकर राख के ढेर में तब्दील हो गई है। प्रशासन से गुहार लगाते हैं कि हमारी मदद की जाए। जिससे हम अपने परिवार का पालन पोषण कर सकें।