यूपी के औरैया (Auraiya) में एक दलित की हत्या किए जाने के बाद उनके परिवार के लोगों से मुलाकात करने के लिए आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद पहुंचे। जहां पर उन्होंने परिवार के लोगों से मुलाकात की और दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की।
वीडियो शेयर कर पीड़ित ने चंद्रशेखर से लगाई थी गुहार
औरैया (Auraiya) जिले में आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने एक पीड़ित परिवार के घर का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने पीड़ित परिवार के लोगों से मुलाकात की और हर संभव इंसाफ दिलाने की बात भी कहीं। बताते चले कि बहादुरपुर गांव में रहने वाले 35 साल के बृजेश की उसके ही गांव में रहने वाले गजेंद्र सिंह ने फावड़े से काटकर बेरहमी से हत्या कर दी थी। इस मामले को पुलिस ने गंभीरता के साथ लेते हुए कार्रवाई भी की थी। लेकिन बृजेश की पत्नी ने सोशल मीडिया के माध्यम से एक वीडियो आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद के पास पहुंचाने का काम किया। जिसके बाद वह परिवार के लोगों से मुलाकात करने के लिए बहादुरपुर गांव में पहुंच गए जहां परिवार के लोगों से मुलाकात की और प्रशासन पर कई गंभीर आरोप भी लगाएं।
चंद्रशेखर आजाद ने सरकार पर साधा निशाना
चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि मैं पीड़ित परिवार से मुलाकात करने के लिए आया था जो की काफी परेशान था परिवार के लोगों से मैं मुलाकात की है उन्हें आश्वासन दिया है कि उन्हें इंसाफ जरूर मिलेगा। लेकिन प्रशासन पीड़ित परिवार को इंसाफ दिलाने में नाकामयाब साबित होते हुए दिखाई दे रही है।उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार के लोगों को सशस्त्र लाइसेंस दिए जाना चाहिए क्योंकि उनकी जान को हमेशा खतरा बना हुआ है। आगे कहां किया घर मुख्यमंत्री का रिश्तेदार भी अगर अपराध करेगा तो उसको जेल तक पहुंचाने का काम हम करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रशासन इसे नजर अंदाज कर रहा है लेकिन अभी तो हम परिवार के लोगों से मुलाकात करने के लिए आए थे अगर पीड़ित को न्याय नहीं मिला तो आगे जिला मुख्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया जाएगा। आगे कहा कि लखनऊ से 200 किलोमीटर की दूरी पर औरैया जनपद है और यहां लोग डर के साए में रह रहे हैं जबकि उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सुरक्षा के लाख दावे करते हैं लेकिन उनकी यह दावे खोखले साबित होते हुए दिखाई दे रहे हैं। वही आरोपी को लेकर कहा कि अगर प्रशासन आरोपी को बचाने की कोशिश करेगा तो हम बर्दाश्त नहीं करेंगे।