औरैया: BSP एमएलसी ने सदन में उठाया दो लोगों की हत्या का मामला

0
21

यूपी के औरैया (AURAIYA) में एक के बाद एक दो लोगों की हत्या किए जाने के मामले को लेकर बसपा से एमएलसी भीमराव अंबेडकर ने सदन में खड़े होकर इस मुद्दे को उठाया और सभापति को बताया कि इलाके में लोग डर के माहौल में रह रहे हैं।

सदन में दो हत्याओं को लेकर बोले भीमराव अंबेडकर

औरैया (AURAIYA) में 8 फरवरी को एक व्यक्ति की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई थी। इस हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया था लेकिन बाद में यह मामला काफी बढ़ता हुआ दिखाई दिया। यहां ग्राम प्रधान की पत्नी ने कुछ लोगों पर गंभीर आरोप लगाए थे। अभी यह मामला सदन तक पहुंच गया है। बताते चलें कि बहुजन समाज पार्टी से एमएलसी भीमराव अंबेडकर ने सदन में खड़े होकर सभापति के सामने पूरे मामले के बारे में जानकारी दी और बताया कि 6 महीने में एक ही परिवार के दो लोगों की हत्या कर दी गई है। सबसे पहले महिला ग्राम प्रधान के पति की हत्या की गई और उसके बाद परिवार से जुड़े चचेरे भाई की 8 फरवरी को बेरहमी से हत्या कर दी गई। इस मामले के बाद से इलाके के लोग दहशत में है उनकी मांग है कि आरोपियों पर कड़ी से कड़ी मांग की जाए जिससे आगे वह इस तरीके की घटना को अंजाम नहीं दे सके।

सरकार के खिलाफ लोगों में दिख रही नाराजगी

बीएसपी के एमएलसी भीमराव अंबेडकर ने कहा कि एक दलित समाज से महिला को समाज ने चुनकर ग्राम प्रधान बनाया था। इसी को लेकर कुछ लोग नाराज चल रहे थे और उन्होंने इसका विरोध किया था। लेकिन विरोध इस कदर बड़ा की एक पक्ष ने ग्राम प्रधान के पति के ऊपर 6 महीने पहले हमला कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई। फिर बाद में अब दूसरे व्यक्ति की भी मौत हो गई। आसपास के लोग सरकार के खिलाफ काफी गुस्से में है क्योंकि प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई नहीं की थी जिसकी वजह से फिर इस तरीके की घटना घटी है। हम मांग करते हैं कि परिवार के लोगों को सुरक्षा दी जाए जिससे आगे उनके साथ किसी भी तरीके की कोई भी घटना नहीं कर सके।