यूपी के इटावा (Etawah) लोकसभा चुनाव को लेकर राम शंकर कठेरिया का नाम घोषित हो जाने के बाद औरैया (Auraiya) जिले में जिला टोली की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें सांसद ने कहा चुनाव को लेकर अभी से तैयारियों में जुट जाए।
सांसद ने जिला टोली की बैठक में कार्यकर्ताओं को दिये आदेश
लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने इटावा (Etawah) लोकसभा सीट से वर्तमान में मौजूद भारतीय जनता पार्टी के सांसद रामशंकर कठेरिया को चुनावी मैदान में एक बार फिर से उतार दिया है। चुनावी मैदान में उतरने के बाद रामशंकर कठेरिया लगातार अपने लोकसभा क्षेत्र में पहुंचकर लोगों से मुलाकात कर रहे हैं और पार्टी की नीतियों के बारे में बता रहे हैं। ऐसा ही कुछ आज औरैया (Auraiya) जिले में देखने को मिला। जहां पर रामशंकर कठेरिया भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय पर पहुंचे। जिला टोली की बैठक में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने पार्टी के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारी को बताया कि लोकसभा चुनाव की तैयारियां का ऐलान कभी भी हो सकता है। आप लोग जनता के बीच पहुंच गए जनता को पार्टी से जुड़ी जानकारी दें और सरकारी योजनाओं के बारे में बताएं।
सांसद ने बाजार के लोगों से की मुलाकात
भारतीय जनता पार्टी के सांसद रामशंकर कठेरिया दिबियापुर इलाके में पहुंचे। जहां नहर पुल का कराये जा रहे निर्माण कार्य को लेकर संबंधित निर्माण अधिकारियों के साथ स्थलीय निरीक्षण किया। वही नहर पुल के कार्य को बारीकी के साथ देखा। इस दौरान बाजार के लोगों से मुलाकात की तो वही उनकी समस्याओं को सुना और उनकी समस्याओं का समाधान भी किया गया। जनता से मुलाकात के दौरान उन्होंने बताया कि हमारे देश के प्रधानमंत्री और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री लगातार जनता के बारे में सोच रहे हैं। हमारे सरकार ने जो भी वादे किए थे उनका पूरा किया है और आगे भी पूरा करेंगे। हमारी पार्टी का नारा है सबका साथ सबका विकास उसी के तहत हमारी सरकार काम कर रही है।