अतुल सिंह का बड़ा दावा, नीरज शेखर की बलिया में होगी बड़ी जीत

अतुल सिंह ने कहा, भाजपा प्रत्याशी नीरज शेखर लाखों वोटो के अंतर से चुनाव जीतने जा रहे हैं।

0
28

ख़बर यूपी के बलिया लोकसभा 72 क्षेत्र में लगातार बीजेपी के बड़े-बड़े नेताओं का दौरा जारी है। एक तरफ बीजेपी राम मंदिर, समेत कई विकास कार्यो को लेकर चुनावी मैदान में है। तो वहीं दूसरी तरफ विपक्ष संविधान बेरोजगारी और महंगाई को लेकर चुनावी मैदान में है। इसी कड़ी में बलिया लोकसभा क्षेत्र में है प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत बीजेपी के कई बड़े-बड़े नेता बलिया दौरा कर रहे हैं और बलिया में हैट्रिक लगाने की कोशिश कर रहे हैं।

वही बलिया के समाजसेवियों सुनील मिश्रा, अतुल कुमार सिंह और प्रधान प्रतिनिधि अनिल सिंह ने अपना प्रतिक्रिया दी है कहा कि भाजपा सरकार में बहुत से विकास के कार्य हुए हैं जो आज तक नहीं हुए थे केंद्र सरकार में 10 साल में बहुत काम हुए हैं। राम मंदिर से लेकर एक्सप्रेस वे समेत तमाम विकास की कार्य हुए हैं। वही जब विपक्ष की सरकार थी तो गुंडागर्दी चरम सीमा पर थी व्यापारी और महिलाएं डरी हुई थी। राम भक्तों पर गोली चलाई थी। जिसके वजह से यह लोग सत्ता में आने वाले नहीं है और ना ही उनके प्रत्याशी जीतने वाले हैं। भाजपा प्रत्याशी नीरज शेखर लाखों वोटो के अंतर से चुनाव जीतने जा रहे हैं