जिगाना पिस्टल से हमलावरो ने अतीक और अशरफ़ पर दागी थी गोलियां

शनिवार की रात को अतीक और अशरफ की उस वक्त गोली मारकर हत्या कर दी गई थी जब उन्हें मेडिकल के लिए प्रयागराज की केल्विन अस्पताल में लाया गया था।

0
65

Prayagraaj: अतीक अहमद और अशरफ अहमद की जिस जिगाना पिस्टल (Jigana pistol) से गोली मारकर हत्या की गई। उस पिस्टल का इस्तेमाल पहले भी गैंगवार में हो चुका है। मिली जानकारी के अनुसार, इसी जिगाना कंपनी की पिस्टल (Jigana pistol) का इस्तेमाल चित्रकूट की जेल में हुए गैंगवार में किया गया था।

मुकीम काला और मेराज की हत्या में हुई थी इस्तेमाल

गैंगस्टर अंशु दीक्षित (Anshu Dixit) ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुख्यात मुकीम काला (Mukim Kala) और मेराज (Meraj) की हत्या कर दी थी। उस वक्त अंशु दीक्षित (Anshu Dixit) ने मुकीम काला (Mukim Kala) और मेराज (Meraj) की हत्या के लिए जिगाना पिस्टल (Jigana pistol) का ही उपयोग किया था।

गैंगस्टर अंशु दीक्षित (Anshu Dixit) को बाद में पुलिस ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया था। जेल के अंदर हुए इस गैंगवार के बाद पुलिस को जो विदेशी पिस्टल बरामद हुई थी वह जिगाना कंपनी की पिस्टल थी। चित्रकूट जेल के अंदर यह गैंगवार 14 मई 2021 को हुआ था। जांच एजेंसियां आज तक इस बात का पता नहीं लगा पाईं कि आखिर कैसे ये पिस्टल जेल के अंदर तक पहुंची थी

बता दें कि शनिवार (15 अप्रैल ) की रात को अतीक और अशरफ की उस वक्त गोली मारकर हत्या कर दी गई थी जब उन्हें मेडिकल के लिए प्रयागराज की केल्विन अस्पताल में लाया गया था। इसी दौरान मेडिकल के लिए उसे अस्पताल लाया गया लेकिन मीडियाकर्मियों से बातचीत के दौरान अतीक अहमद और अशरफ अहमद की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि, जिगाना पिस्टल तुर्क में बनती है इसकी कीमत करीब 7 लाख रुपये है। इस पिस्टल की खासियत ये है फायरिंग के दौरान ये कभी जाम नहीं होती है। इस पिस्टल से एक बार में 15 से 17 राउंड फायर कर सकते हैं। भारत में इस पिस्टल पर बैन है।