अतीक के गुर्गे अरबाज और विजय एनकाउंटर की न्यायिक आयोग की टीम आज करेगी जांच

1
6

प्रयागराज: अतीक अहमद व उसके भाई अशरफ की हत्या की जांच के लिए न्यायिक आयोग के गठन (judicial commission team) के बाद सरकार ने अरबाज और विजय चौधरी के एनकाउंटर की जांच के लिए दो सदस्यीय न्यायिक आयोग का गठन (judicial commission team) कर दिया है। इसमें एक पूर्व जस्टिस और पूर्व आईपीएस हैं। आज न्यायिक आयोग की टीम प्रयागराज आने वाली है।

अतीक अहमद और अशरफ की पुलिस हिरासत में हुई मौत के बाद सरकार ने हाईकोर्ट के पूर्व चीफ जस्टिस की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय टीम का गठन किया है। बीते शुक्रवार को न्यायिक टीम ने प्रयागराज में कैंप करके घटना स्थल का निरीक्षण किया और पुलिस अफसरों के साथ बैठक की थी। प्रयागराज में इससे पूर्व उमेश पाल हत्याकांड में शामिल आरोपियों से पुलिस की दो मुठभेड़ हुई थी। सबसे पहले 27 फरवरी को क्राइम ब्रांच और धूमनगंज पुलिस की नेहरू पार्क के पास बाइक सवार अरबाज की मुठभेड़ हुई थी।

Comments are closed.