अतीक के भाई अशरफ ने कहा, ‘जो माफिया डॉन हो उसे डर लगे हमें डर नहीं’

0
48
ashraf

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड को लेकर माफिया अतीक अहमद के परिवार पर योगी सरकार की कार्रवाई जारी है. इसी क्रम में माफिया अतीक को गुजरात की साबरमती जेल से और भाई अशरफ को यूपी की बरेली जेल से प्रयागराज लाया जा रहा है. इसी बीच जब अतीक के भाई अशरफ को ले जा रहा पुलिस का काफिला लखनऊ में रुका तो यहां अशरफ बेखौफ नजर आया। जब पत्रकारों ने उनसे पूछा कि क्या उन्हें डर लग रहा है तो माफिया अतीक के भाई अशरफ ने कहा कि हम राजनीतिक परिवार हैं, माफिया लोगों को डरना चाहिए.

45 पुलिस जवानों का काफिला

वहीं अतीक अहमद को गुजरात की साबरमती जेल से प्रयागराज लाने का सिलसिला जारी है. इसी बीच जब यूपी पुलिस का काफिला माफिया अतीक को लेकर एमपी के शिवपुरी जिले में पहुंचा तो पत्रकारों ने अतीक से पूछा कि क्या डर लग रहा है तो अतीक ने कहा कि कोई डर नहीं है. हालांकि इस दौरान अतीक के चेहरे पर घबराहट साफ नजर आ रही थी. उमेश पाल अपहरण मामले में अतीक और उसके भाई अशरफ को प्रयागराज लाया जा रहा है. जिसकी सुनवाई 28 मार्च को होनी है. अतीक को लेकर 45 पुलिसकर्मियों का काफिला आज शाम तक प्रयागराज पहुंच जाएगा. जहां दोनों भाइयों को प्रयागराज की नैनी जेल में रखा जाएगा और फिर कोर्ट में पेश किया जाएगा।

100 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज

बता दें कि माफिया अतीक अहमद के खिलाफ उमेश पाल हत्याकांड समेत 100 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं. माफिया अतीक समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद हैं और उमेश पाल अपहरण मामले में जून 2019 तक देवरिया जेल में बंद थे. जहां उस पर जेल में रहते हुए रियल एस्टेट कारोबारी मोहित जायसवाल के अपहरण और हमले की साजिश रचने का आरोप लगाया गया था. इसी क्रम में सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें वहां से ट्रांसफर कर गुजरात की साबरमती जेल भेज दिया.