अतीक और अशरफ के आरोपियों को प्रतापगढ़ जेल में किया गया शिफ्ट

इन आरोपियों को प्रयागराज की अदालत में भी पेश किया गया, जहां से इन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

0
65

अतीक अहमद (Atiq Ahmed) और उसके भाई अशरफ अहमद (Ashraf Ahmed) पर हमला करने वाले तीनों आरोपियों को प्रयागराज की नैनी जेल से प्रतापगढ़ जेल (Pratapgarh Jail) में शिफ्ट कर दिया गया है। सूत्रों के अनुसार, अतीक अहमद का बेटा अली इन हमलावरों का विरोध कर रहा था और मारने की धमकी दे रहा था। हमलावरों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उन्हें प्रतापगढ़ जेल (Pratapgarh Jail) शिफ्ट किया गया है।

शनिवार की रात अतीक अहमद और अशरफ अहमद को प्रयागराज में मेडिकल कॉलेज के पास मेडिकल के लिए ले जाया जा रहा था। इसी दौरान अतीक अहमद और अशरफ अहमद मीडिया से बात कर रहे थे। तभी नकली मीडियाकर्मी बनकर पहुंचे हमलावरों ने अतीक अहमद के सिर पर गोली मार दी। इस दौरान हमलावरों ने कई राउंड ताबड़तोड़ फायरिंग की। जहाँ गोली लगते ही अतीक अहमद और उसका भाई अशरफ अहमद जमीन पर गिर पड़े और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में 3 हमलावरों को अरेस्ट कर लिया है।

वही अतीक अहमद की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ये सामने आया है कि उसे 8 गोलियां लगी थीं। इस घटना को अंजाम देने वाले तीनों हमलावरों को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया गया था। इन तीनों हमलावरों के नाम की पहचान लवलेश तिवारी, अरुण मौर्य और सन्नी के रूप में हुई। इन आरोपियों को प्रयागराज की अदालत में भी पेश किया गया, जहां से इन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।