अतीक और अशरफ का आरोपी लॉरेन्स विश्नोई से था प्रभावित

अतीक और अशरफ की सरेआम गोली मारकर हत्या करने वाला मुख्य आरोपी मोहित उर्फ सनी ने पूछताछ में बताया कि, वो लॉरेंस बिश्नोई से प्रभावित था।

0
45

Prayagraj: उत्तर प्रदेश का माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस दोनों को जब प्रयागराज के कॉल्विन हॉस्पिटल में मेडिकल के लिए लेकर जा रही थी, तभी तीन हमलवारों ने उन पर ताबड़तोड़ गोलिया बरसानी शुरू कर दी। जहाँ अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की हत्या के तीनों आरोपियों को घटनास्थल पर ही पकड़ लिया गया। वही अतीक और अशरफ की मौत के बाद कई नए खुलासे हुए है। जहाँ फिर से एक चौकाने वाला खुलासा हुआ है।

अतीक अहमद और अशरफ अहमद की सरेआम गोली मारकर हत्या करने वाला मुख्य आरोपी मोहित उर्फ सनी ने पूछताछ में बताया कि, वो लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Vishnoi) से प्रभावित था। सनी ने बताया कि वो अतीक अहमद और अशरफ अहमद को मारकर लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Vishnoi) की तरह अपराध की दुनिया में नाम कमाना चाहता था। पूछताछ में उसने बताया कि वो पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुख्यात बदमाश सुंदर भाटी गैंग के साथ भी रहा है।

बता दे कि, मोहित उर्फ़ सनी के खिलाफ कुल 17 मुकदमे उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में दर्ज हैं। सनी ने बताया कि वह अपना नाम रातोंरात चर्चा में लाना चाहता था, इसलिए उसने हमीरपुर जेल के दौरान लवलेश से दोस्ती को मजबूत बनाया और फिर लवलेश के पुराने साथी अरुण के साथ मिलकर अतीक अहमद और अशरफ अहमद को जान से मारने की साजिश रची थी। जहाँ अपने इस प्लान में वो कामयाब भी हो गया और तीनो ने मिलकर अतीक और उसके भाई को मौत के घाट उतार दिया है। फ़िलहाल तीनो आरोपी प्रतापगढ़ जेल में बंद है।