Atiq Ahmed: 28 मार्च को प्रयागराज एमपी/एमएलए की विशेष कोर्ट में पेशी

0
85
Atiq Ahmad Ahmedabad to Prayagraj

उमेश पाल मर्डर केस में आरोपी माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmed) की उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में व्यक्तिगत रूप से एमपी/एमएलए की विशेष कोर्ट में पेशी 28 मार्च को होनी है। जिसके लिए यूपी एसटीफ की टीम द्वारा अतीक (Atiq Ahmed) को अहमदाबाद की साबरमती जेल से प्रयागराज लाया जा रहा है। यह पेशी उमेश पाल अपहरण कांड के मुकदमे में होनी है, जिसका फैसला 28 मार्च को आ सकता है। आरोप है कि 28 फरवरी 2006 को उमेश पाल को पूर्व सांसद अतीक अहमद, उसका भाई पूर्व विधायक खालिद अजीम उर्फ अशरफ ने अपने साथियों के साथ अपहरण कर अपने कार्यालय में ले गए थे।

अदालत में गवाही पलटने का दबाव

उमेश पाल ने अपहरण की इस घटना का मुकदमा पांच लोगों के खिलाफ दर्ज कराया था। इस मुक़दमे में आरोप लगाया गया है कि उमेश पाल को मारा-पीटा गया और अदालत में गवाही पलटने का दबाव बनाया गया। गवाही न पलटने पर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने इस दौरान कई और नाम प्रकाश में आने पर उन्हें भी आरोपी बनाया।

अपहरण में मुख्य आरोपी

जिनमें मुख्य आरोपी है जेल में बंद – पूर्व सांसद अतीक अहमद (साबरमती ), पूर्व विधायक खालिद अजीम उर्फ अशरफ (जिला जेल बरेली) और फरहान (नैनी जेल प्रयागराज)। जमानत पर हैं आरोपी – दिनेश पासी, खान सौलत हनीफ, जावेद उर्फ बज्जू – आबिद, इसरार, आशिक उर्फ मल्ली और एजाज अख्तर। इन में एक आरोपी अंसार भी था परन्तु अब उसकी मृत्यु हो चुकी है।

फर्जी मुठभेड़ का डर

माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmed) ने सुरक्षा के लिए सुप्रीम कोर्ट का भी रुख किया था। जिसमें उन्होंने दावा किया गया था कि उसे और उसके परिवार को प्रयागराज में उमेश मर्डर केस में झूठा फंसाया गया और यूपी पुलिस द्वारा उसे फर्जी मुठभेड़ में मारा जा सकता है। अपनी याचिका में उन्हने कहा कि, उत्तर प्रदेश पुलिस उसे गुजरात साबरमती जेल से प्रयागराज ले जाने के लिए उसकी ट्रांजिट रिमांड और पुलिस रिमांड की मांग कर रही है और उसे आशंका है कि इस ट्रांजिट अवधि के दौरान उसे फर्जी मुठभेड़ में मारा जा सकता है।