Prayagraj: हमेशा संगम नगरी के नाम से प्रसिद्ध रहा है। देश-विदेश में हर 12 साल में लगने वाले महाकुम्भ के लिए विख्यात रहने वाला प्रयागराज आजकल कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो रखा है। इसका कारण कुछ दिनों पहले हुई वारदात है जो किसी फिल्मी कहानी से काम नहीं है। किसी ने नहीं सोचा था कि उत्तर प्रदेश के माफिया अतीक अहमद की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी जाएगी। जिसकी वजह से प्रयागराज का नाम लगातार ट्रेंड बना हुआ है। सभी ये जानना चाहते है कि अब आगे और कौन-सा खुलासा होगा।
जल्द बनना था पैसेवाला
जुर्म की दुनिया में बेशुमार नाम कमाने वाला माफिया अतीक अहमद को आज हर कोई जानता है। माफिया से नेता बने अतीक अहमद को लेकर खबर आ रही है कि जल्द ही उनके ऊपर एक वेब सीरीज बनायीं जा सकती हैं। मालूम हो कि अतीक अहमद एक तांगे वाले का लड़का है, जिसने जल्द पैसे कमाने के लिए बहुत ही छोटी सी उम्र में गलत रास्ते को अपना लिया था। आज वह छोटा बच्चा प्रयागराज का सबसे बड़ा माफिया बन बैठा था। हालांकि अब अतीक अहमद तो दुनिया को अलविदा कह चुका है, लेकिन उसकी हत्या को लेकर अभी तक बवाल थमा नहीं है।
रिसर्च के लिए पहुंची टीम
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अतीक अहमद के किरदार पर एक वेब सीरीज बनने जा रही है। जिसके लिए फिल्ममेकर्स और निर्देशक की टीम ने प्रयागराज पहुंच कर रिसर्च करना शुरू कर दिया है। चुकी है और अब अतीक अहमद से जुड़ी हर डिटेल के बारे में जानकारी इकठ्ठा कर टीम काम को आगे बढ़ाएगी।
माफिया पर पहले भी हिट हुई है फिल्म
अतीक अहमद ऐसा पहला माफिया नहीं है, जिसपर कोई फिल्म आ रही है, बल्कि अबतक न जाने कितने बड़े बड़े डॉन पर फिल्में बनाईं जा चुकीं हैं और हिट भी रहीं हैं।
जिनमें से कुछ फिल्मों का जिक्र हम यहां कर रहें हैं –
- “वास्तव” मुंबई के गैंगस्टर छोटा राजन के जीवन पर आधरित थी।
- “वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई” की कहानी मुंबई के अंडरवर्ल्ड गैंगस्टर हाजी मस्तान और दाऊद इब्राहिम पर आधारित थी।
- “हसीना: द क्वीन ऑफ मुंबई” फिल्म की कहानी दाऊद इब्राहिम की बहन हसीना पारकर पर आधारित थी।
- “गैंग्स ऑफ वासेपुर” में धनबाद के माइनिंग माफिया फैसल खान की कहानी दिखाई गई थी।
“शूट आउट एट वडाला” की कहानी मुंबई के अंडरवर्ल्ड गैंगस्टर मन्या सुर्वे पर आधारित थी।
इनके अलावा भी माफिया डॉन पर कई फिल्में बन चुकी हैं, जिन्हें दर्शकों ने भी खूब पसंद किया था। वहीं अब प्रयागराज के बाहुबली अतीक अहमद पर वेब सीरीज बनने की खबर आ रही है, देखने दिलचस्प होगा कि इसमें कौन से कलाकारों को कास्ट किया जायेगा।