Atiq Ahmed: सोमवार सांय 5:25 पर प्रयागराज नैनी जेल पंहुचा अतीक का काफिला

0
57
Atiq Ahmed

आपरेशन अतीक साबरमती टू प्रयागराज के तहत अतीक (Atiq Ahmed) का काफिला 24 घंटे में 1300 किलोमीटर का सफर पूरा करके सोमवार शाम 5.25 बजे प्रयागराज की नैनी जेल पहुंचा। अतीक के काफिले के पहुंचने से पहले सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए थे। अतीक (Atiq Ahmed) के काफिले के साथ उनके परिवार की गाड़ियां भी प्रयागराज पहुंच चुकी हैं। बताते चलें कि उमेश पाल अपहरणकांड के आरोपित अतीक और उसके भाई अशरफ को आज (28 मार्च) एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश किया जाएगा।

एमपी-एमएलए कोर्ट में पेशी

सोमवार को उमेश पाल अपहरणकांड में आरोपी अतीक (Atiq Ahmed) के भाई अशरफ को भी बरेली जेल से प्रयागराज लाया गया है। जो की रात होने पर नैनी जेल पंहुचा। जिसके बाद जेल में दोनों भाइयो की मेडिकल जांच करने की तैयारी की जा रही है। दोनों भाइयों को आज 11 बजे एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश किया जाना है जहां उमेश पाल अपहरण कांड में फैसला सुनाया जाएगा।

बॉडी वार्न कैमरों से रहेगी लैस

अतीक अहमद को नैनी जेल की हाई सिक्योरिटी बैरक में रखा जाएगा, जहां सीसीटीवी कैमरों के जरिए हर पल नजर रखी जाएगी। जेल के बंदी रक्षक भी बॉडी वार्न कैमरों से लैस रहेंगे जो अतीक के साथ लगातार बने रहेंगे। अतीक को अतिरिक्त बैरक में रखा जाएगा। अभी उसकी जेलर कार्यालय के समीप मेडिकल जांच की जा रही है।