राणापुर नगर में धूम धाम से मनाया गया आशाराम बापू का जन्मोत्सव

0
58
Asharam Bapu

Madhya Pradesh: आशाराम बापू (Asharam Bapu) का जन्मोत्सव आज राणापुर नगर में धूम धाम से मनाया गया। राणापुर नगर व आस पास की समस्त धर्म प्रेमी जनता ने आशाराम के जन्मदिन पर भक्ति गीतों में नृत्य के साथ बापू जी को याद करते हुए भव्य जुलूस निकाला।

रामायण का हुआ पाठ

आशाराम के आश्रम पर उनके जन्मोत्सव के अवसर पर सभी भक्त जनों द्वारा बापूजी (Asharam Bapu) की प्रतिमा पर पुष्प माला पहनाकर पुष्प अर्पित किए गए। फिर समस्त भक्त जनों द्वारा रामायण जी का पाठ किया गया। पाठ के साथ ही भव्य सत्संग कीर्तन का आयोजन भी हुआ, जिसमे समस्त ग्रामीण व नगर से पधारे भक्त जनों ने भाग लिया व सहभागिता निभाई ।

राणापुर नगर में निकाला गया भव्य जुलूस

आशाराम केजन्मोत्सव के अवसर पर आश्रम पर समस्त आयोजन के बाद नगर में भव्य विशाल जुलूस का आयोजन किया गया। जुलूस बापू जी आश्रम से शुरू होते हुए कालिका माता मंदिर पहुंचा, जहाँ जुलूस का भव्य पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया। जुलूस में शामिल समस्त भक्तो को पानी पिलाया गया व फल फ्रूट प्रसादी के रूप में वितरित किया गया। बापू जी की आराधना कर आरती की गई ।

बस स्टैंड पर भी हुआ भव्य स्वागत

राणापुर बस स्टैंड पर जुलूस का भव्य स्वागत हुआ। जुलूस का भव्य स्वागत समस्त राणापुर नगर की धर्म प्रेमी जनता व नगर परिषद अध्यक्ष के साथ ही समस्त भक्त जनों द्वारा किया गया।

कलश लेकर निकली महिलाए व बालिकाएं

बापू जी (Asharam Bapu) के जन्मोत्सव के अवसर पर क्या युवा तो क्या बच्चे, बुजुर्ग महिलाएं, युवतियां तो बालिकाएं सभी ने मिलकर उत्साह पूर्वक बापू जी का जन्मदिन मनाया । महिलाए व बालिकाएं जुलूस में गंगाजल भर कर कलश लेकर चल रही थी, वही कई महिला व बालिकाएं जुलूस में कलश के साथ ही नृत्य करते हुए दिखाई दी ।

जुलूस में ढोल मादल पर थिरके भक्त जन

नगर में बापू जी के जन्मोत्सव पर निकले जुलूस में आदिवासी नृत्य आदिवासी पारंपरिक सांस्कृतिक पहनावा दिखाई दिया। भक्त जन हाथो में तीर, कामठी, ढोल, मादल बजाते हुए ढोल की थाप पर नृत्य कर रहे थे। वही भगवा झंडो के साथ युवाओं की टोलिया भक्तिमय गीतो के साथ डीजे की धुन पर आंदित होते हुए नृत्य कर रहे थे ।

भगवामाय हुआ राणापुर नगर

राणापुर नगर में बापू जी के जन्मोत्सव के अवसर पर भगवा झंडो के साथ रेली निकाली गई। साथ ही राणापुर नगर में जगह-जगह भगवा झंडो की धूम रही। जगह जगह राणापुर नगर में चौराहे पर भगवा झंडे लगाए गए।

आश्रम पर हुई बापूजी की आरती

राणापुर नगर से भव्य जुलूस के बाद फिर से जुलूस के आश्रम पहुंचने पर सभी भक्तो द्वारा पूज्य बापूजी की आरती की गई। वही सभी भक्तो ने गुरुदेव का आशीर्वाद प्राप्त किया

भक्तो ने की रिहा करने की माँग

दीवान डामोर ने बताया हम प्रतिवर्ष बापूजी का जन्मदिन धूमधाम से मनाते आए है और मनाते रहेंगे । हमारी आस्था हमेशा से बापू जी के प्रति बनी हुई है और बनी रहेगी। हम मांग करते है की बापूजी निर्दोष है, उन्हे जल्द से जल्द रिहा किया जाए।

सदगुरु देव की जय। सत्य की जय हो। गुरुदेव की जय हो। जैसे कई नारों का उद्घोष भक्त जनों द्वारा किया गया। भक्तो द्वारा बापू जी के समर्थन में उनको रिहा करने को लेकर बापू जी जन्मदिन पर आवाज बुलंद की गई।

विशाल भंडारे का भी हुआ आयोजन

आज समस्त आयोजन के बाद विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया। दूर-दूर से पधारे भक्त जनों ने कीर्तन सत्संग आयोजन के बाद प्रसादी ग्रहण की।