असद अहमद का हुआ आज अंतिम संस्कार

असद अहमद को मौके पर उसका पिता अतीक अहमद नहीं पहुंच सका।

0
75

प्रयागराज: उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी माफिया अतीक अहमद (Atique Ahmed) का बेटा असद अहमद (Asad Ahmed) को प्रयागराज के कसारी-मसारी कब्रिस्तान में दफना दिया गया है। इस मौके पर उसका पिता अतीक अहमद नहीं पहुंच सका। असद अहमद (Asad Ahmed) के अंतिम संस्कार की रस्मों को उसके नाना और मौसा ने पूरा किया है।

इसी दौरान अतीक अहमद की तबीयत बिगड़ने की खबर आई। इससे पहले वो पुलिस के आगे गिड़गिड़ाता रहा। कभी अपने आतंक और दहशत से से पूरे इलाके को थर्राने वाला बाहुबली अतीक अहमद आज अपने परिवार के लिए रहम की भीख मांगता रहा। दरअसल, अतीक अहमद अपने बेटे के जनाजे में शामिल होने की मिन्नतें करता रहा। इसी दौरान अतीक की तबीयत बिगड़ गई। जिस कारण वो वहा नहीं पहुंच सका ।

बता दें कि, बीते दिन मोहम्मद गुलाम के साथ ही अतीक अहमद का बेटा असद अहमद का भी एनकाउंटर हो गया था। जिसके बाद आज उसका अंतिम संस्कार हो गया है। इस दौरान उसके घर के लोग मौजूद रहे लेकिन अतिक अहमद अपने बेटे (Asad Ahmed) के अंतिम संस्कार में तबीयत खराब हो जाने की वजह से मौजूद न हो सका।