संसद में बजट सत्र के दूसरे चरण की आज शुरुआत होते ही सदन में जमकर हड़कंप मच गया। लोकसभा (Lok Sabha) और राज्यसभा (Rajya Sabha) की कार्यवाही शुरू होते ही कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के बयान पर भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस को घेरने की कोशिश की। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने राहुल गाँधी से देश को लंदन में बदनाम करने के लिए सदन से माफी मांगने को कहा।
लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के ब्रिटेन में दिए गए बयानों पर सत्ता पक्ष ने कांग्रेस पार्टी को घेरने की तैयारी कर ली है। भारतीय जनता पार्टी के नेता राजनाथ सिंह, प्रह्लाद जोशी ने लोकसभा तो पीयूष गोयल ने राज्यसभा में राहुल गाँधी पर जमकर हमला बोलै है। वहीं, विपक्ष ने भी छापों के खिलाफ खूब हंगामा किया, जिसके चलते लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित कर दी गई है।
खरगे ने बीजेपी को लेकर कही ये बात
भारतीय जनता पार्टी के द्वारा राहुल गांधी से माफी मांगने की बात का कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने जवाब दिया। उन्होंने कहा कि, साल 2014 से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने भी कई बार विदेशों में ऐसे बयान दिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीन में भी भारतीय लोकतंत्र खतरे में होने की बात कही थी।
मल्लिकार्जुन खरगे ने इसके लिए 16 विपक्षी पार्टियों के साथ बैठक की
दूसरी ओर, कांग्रेस पार्टी कई मुद्दों को लेकर इस सत्र में सरकार को घेरने की कोशिश करेगी। इसको लेकर पार्टी ने संसदीय रणनीति पर चर्चा करने के लिए कांग्रेस संसदीय दल की बैठक भी की। इस बैठक में सीपीपी अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, लोकसभा में कांग्रेस पार्टी के नेता अधीर चौधरी और पार्टी के सांसदों ने भाग लिया।
संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण से पहले राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि, हम इस सत्र में बेरोजगारी, महंगाई और विपक्षी नेताओं के खिलाफ छापेमारी के मुद्दे को उठाएंगे। मल्लिकार्जुन खरगे ने इसके लिए 16 विपक्षी पार्टियों के साथ बैठक भी की।