दिल्ली सर्विस बिल पास होते ही, AAP ने अपने मंत्रालय में किया बड़ा बदलाव

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंत्री आतिशी मर्लेना (Atishi Marlena) को सर्विस और विजिलेंस विभाग सौंपा है।

0
52

दिल्ली सर्विस बिल (Delhi Service Bill) पास होते ही दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने अपने मंत्रालय में बड़ा बदलाव किया है। सोमवार को ही दिल्ली सर्विस बिल (Delhi Service Bill) राज्यसभा में पास हुआ। इसके अगले दिन दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने मंत्री आतिशी मर्लेना (Atishi Marlena) को सर्विस और विजिलेंस विभाग सौंपा है।

इससे पहले ये दोनों ही विभाग सौरभ भारद्वाज (Saurabh Bhardwaj) के पास था। मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन के जेल जाने और उनके इस्तीफे के बाद ये दोनों विभाग सौरभ भारद्वाज (Saurabh Bhardwaj) को सौंपा गया था लेकिन अब ये विभाग आतिशी मर्लेना (Atishi Marlena) को दिए गए हैं।

मिली जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने अपने मंत्रालय में नए बदलाव की फाइल दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना (VK Saxena) के पास मंजूरी के लिए भेज दिए हैं।