विधानसभा चुनाव को लेकर अरविन्द केजरीवाल का सामने आया बयान

अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा कि उनकी पार्टी मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में चुनाव लड़ने के लिये तैयार है।

0
59

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने सोमवार को कहा कि उनकी पार्टी मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में चुनाव लड़ने के लिये तैयार है।

निर्वाचन आयोग ने सोमवार को कहा कि मध्यप्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में विधानसभा चुनाव के लिए एक चरण में क्रमश: 17 नवंबर, 23 नवंबर, 30 नवंबर तथा 7 नवंबर को मतदान होगा, जबकि छत्तीसगढ़ में दो चरणों में 7 एवं 17 नवंबर को वोट डाले जाएंगे।

इन पांचों राज्यों में 3 दिसंबर को मतगणना होगी। ‘आप’ की चुनावी तैयारी के बारे में पूछे जाने पर अरविन्द केजरीवल ने कहा, ‘हम राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में पूरी ताकत से चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं।’ बता दे कि छत्तीसगढ़ और राजस्थान में फिलहाल कांग्रेस की सरकारें हैं। कांग्रेस और ‘आप’ दोनों ‘I.N.D.I.A.’ गठबंधन में शामिल हैं।