सुप्रीम कोर्ट से अरविन्द केजरीवाल को नहीं मिली राहत

सुप्रीम कोर्ट ने ED को नोटिस जारी किया है। ⁠साथ ही मामले की सुनवाई अब 29 अप्रैल को होगी।

0
19

दिल्ली शराब घोटाला मामले (Delhi liquor scam case) में आरोपी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को सुप्रीम कोर्ट ने फिलहाल कोई राहत नहीं दी है। अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने चुनाव प्रचार के लिए रिहा करने की मांग भी की लेकिन फिलहाल सुप्रीम कोर्ट ने ED को नोटिस जारी किया है। ⁠साथ ही मामले की सुनवाई अब 29 अप्रैल को होगी। ⁠जाहिर है इसके चलते फिलहाल तब तक अरविन्द केजरीवाल को जेल में ही रहना होगा। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अपनी दलीलें सुनवाई के दौरान बहस के लिए बचा के रखें।

बता दें कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के लिए आज अहम दिन है। हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में दाखिल याचिका पर सुनवाई हुई जिसमें हाईकोर्ट ने केजरीवाल की गिरफ्तारी और रिमांड को सही बताया था। सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल की याचिका पर नोटिस जारी किया है। इसमें ED को 24 अप्रैल से पहले जवाब देने को कहा है। वहीं, दूसरी सुनवाई राउज एवेन्यू कोर्ट में होगी जहां अरविन्द केजरीवाल की न्यायिक हिरासत बढ़ाए जाने पर फैसला होगा। सुनवाई के दौरान केजरीवाल को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से पेश किया जाएगा।