ED समन में वर्चुअली पेश हुए अरविन्द केजरीवाल,कहा मैं……

“भारतीय जनता पार्टी लगातार आम आदमी पार्टी को तोड़ने की कोशिश कर रही है। इन लोगों की योजना है कि लोकसभा चुनाव के बाद दिल्ली की विधानसभा खत्म कर देंगे। केजरीवाल को गिरफ्तार कर लोगे, लेकिन केजरीवाल की सोच को कैसे रोकोगे? 2029 में AAP ही देश को BJP से मुक्ति दिलाएगी। ”

0
32

दिल्ली शराब नीति मामले में ईडीने अभी तक अरविंद केजरीवाल को पांच समनों का जवाब नहीं दिए जाने पर पर जवाब देने के लिए अरविंद केजरीवाल को आज कोर्ट में पेश होना था लेकिन आज अरविन्द केजरीवाल वर्चुअली कोर्ट में पेश हुए हलाकि अदालत ने उनको 16 मार्च को व्यक्तिगत तौर पर पेश होने का आदेश दिया है। आपको बता दे अरविंद केजरीवाल ने आज फिज़िकली पेशी से छूट के लिए अर्ज़ी दाखिल की थी और उनके वकील ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से पेशी की इजाज़त मांगी थी। केजरीवाल के वकील ने अदालत से कहा कि आज बजट सेशन है और ट्रस्ट मोशन भी सदन में पेश होना है, इसके लिए अरविन्द केजरीवाल को मीटिंग में शामिल होना है।
सीएम केजरीवाल ने कहा आज मैं आना चाहता था, लेकिन अचानक से कॉन्फिडेंस मोशन गया, और बजट सेशन भी चल रहा है, इसलिए मीटिंग चल रही है। राउज़ ऐवन्यू कोर्ट में मामले की अगली सुनवाई 16 मार्च को करेगी। 16 मार्च को अब केजरीवाल को व्यक्तिगत तौर पर पेश होना होगा।

क्यों हुई केजरीवाल की पेशी?

दिल्ली कथित शराब घोटाले में ED के 5 समन मिस करने के बाद केजरीवाल के ख़िलाफ़ ED ने राउज एवेन्यू कोर्ट में याचिका लगाई थी। मामले की तहकीकात के लिए अदालत ने केजरीवाल को 17 फरवरी को पेश होने को कहा था। अदालत ने कहा था कि केजरीवाल प्रथम दृष्टया इसका अनुपालन करने के लिए ‘कानूनी रूप से बाध्य’ हैं। इसी के बाद अब केजरीवाल अदालत के सामने वर्चुअली पेश हुए हैं।

दिल्ली विधानसभा में आज क्या हुआ

वहीं दूसरी तरफ आज 17 फरवरी को ही दिल्ली विधानसभा में अरविंद केजरीवाल ने विश्वास मत रखा। अपनी सरकार का बहुमत रखते हुए कहा कि हमारे 62 विधायक में से 54 यहां हैं, 2 बीमार, 3 बाहर हैं, 2 जेल में और एक के घर में शादी हैं। केजरीवाल बोले-
“भारतीय जनता पार्टी लगातार आम आदमी पार्टी को तोड़ने की कोशिश कर रही है। इन लोगों की योजना है कि लोकसभा चुनाव के बाद दिल्ली की विधानसभा खत्म कर देंगे। केजरीवाल को गिरफ्तार कर लोगे, लेकिन केजरीवाल की सोच को कैसे रोकोगे? 2029 में AAP ही देश को BJP से मुक्ति दिलाएगी। ”इसी के जवाब में BJP के रामवीर बिधूड़ी ने आरोप लगाया कि दिल्ली सरकार लगातार घाटे और घोटालों में घिरी है।