G20 शिखर सम्मेलन में स्वागत के लिए कलाकार ने जो बाइडेन की बनाई पेंटिंग

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन जी20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए 7 सितंबर को इण्डिया आएंगे।

0
50

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) के वेलकम के लिए पंजाब के अमृतसहर शहर में एक कलाकार ने 7X5 फीट की बड़ी सी पेंटिंग बनाई है। रिपोर्ट्स के अनुसार, यह खूबसूरत पेंटिंग बनाने वाले कलाकार का नाम डॉ. जगजोत सिंह (Dr. Jagjot Singh) है।

बता दें कि अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन जी20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए 7 सितंबर को इण्डिया आएंगे। व्हाइट हाउस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, जो बाइडेन (Joe Biden) जी20 शिखर सम्मेलन से इतर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) के साथ एक द्विपक्षीय बैठक भी करेंगे। G20 का मौजूदा अध्यक्ष भारत नयी दिल्ली में 9 और 10 सितंबर को होने वाले इस शिखर सम्मेलन में वैश्विक नेताओं की मेजबानी करेगा।

न्यूज एजेंसी ANI द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो में डॉ. जगजोत सिंह (Dr. Jagjot Singh) अमेरिकी राष्ट्रपति की पेंटिंग को अंतिम रूप देते नजर आ रहे हैं। जो बाइ़डेन की इस पेंटिंग पर अंग्रेजी में ‘WELCOME TO G20’ लिखा हुआ है। जो बाइडेन की यह पेंटिंग काफी जीवंत नजर आ रही है और वीडियो में जगजोत इस पर ब्रश फिराते दिख रहे हैं। पेंटिंग में जो बाइडेन के चेहरे से जुड़ी हर डिटेल का खास ध्यान रखा गया है।

बता दें कि हाल ही में एक सवाल के जवाब में अमेरिका राष्ट्रपति ने कहा था कि वह इस हफ्ते भारत की अपनी यात्रा को लेकर उत्सुक हैं। पिछले कुछ सालों में भारत और अमेरिका के संबंधों में मजबूती आई है और माना जा रहा है कि बाइडेन की यह यात्रा दोनों देशों के बीच रिश्ते को और मजबूत करेगी।

व्हाइट हाऊस द्वारा जारी बयान के मुताबिक, जो बाइडेन आने वाले शुक्रवार को जी20 शिखर सम्मेलन से इतर पीएम नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे। अमेरिकी राष्ट्रपति 9 सितंबर और 10 सितंबर को G20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे, जिसमें वह सदस्य देशों के नेता स्वच्छ ऊर्जा अपनाने और जलवायु परिवर्तन से निपटने सहित अन्य अहम वैश्विक मुद्दों को संबोधित करने के लिए उठाए जा रहे संयुक्त कदमों पर चर्चा करेंगे।