श्रीलंका ने दूसरे टी20 मैच (2nd T20 Match) में भारत को 16 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज में अपनी जगह बना ली है| अब तीन मैचों की टी20 सीरीज 1-1 की बराबरी पर है। अब तीसरा मुकाबला शनिवार को राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। दूसरे टी20 मैच (2nd T20 Match) में श्रीलंका ने भारतीय टीम को 207 रन बनाने का टारगेट दे दिया|
श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने भारतीय तेज गेंदबाजों की जमकर रौंदा| पिछले मैच में नहीं खेलने वाले अर्शदीप सिंह को इस मैच में पंड्या ने मौका दिया। हालांकि, उन्होंने दो ओवर में 18.50 की इकोनॉमी से 37 रन लुटा दिए। इसके बाद कप्तान हार्दिक पांड्या ने उन्हें गेंदबाजी करने का मौका ही नहीं दिया| दो ओवर में अर्शदीप ने पांच नो बॉल फेंकीं।
अर्शदीप ने किया भारतीय टीम को निराश
अपनी खराब गेंदबाजी के बाद उन्होंने एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी बना दिया| अर्शदीप टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे अधिक नो बॉल फेंकने वाले बॉलर बन गए हैं। अर्शदीप को अभी डेब्यू किए एक साल भी नहीं हुआ है और उन्होंने यह शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम किया।
अर्शदीप ने अब तक 22 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं और इनमें 14 नो बॉल फेंकीं है। इससे पहले यह रिकॉर्ड संयुक्त रूप से तीन गेंदबाजों के नाम था। इनमें पाकिस्तान के हसन अली, वेस्टइंडीज के कीमो पॉल और ओशेन थॉमस शामिल हैं। इन तीनों ने 11-11 नो बॉल फेंकीं हैं। अब इस सूचि में अर्शदीप भी शामिल हो गए|
अर्शदीप श्रीलंकाई पारी का दूसरा ओवर डालने आए और इस ओवर में तीन नो बॉल फेंके। इसके बाद अर्शदीप 19वें ओवर में गेंदबाजी करने आए और इस ओवर में दो नो बॉल फेंक दिए। 19वें ओवर में 18 रन बने।
ऐसे में श्रीलंका टीम को एक शानदार स्कोर हासिल करने का मौका मिल गया| और उन्होंने इसका फायदा उठाते हुए एक शानदार स्कोर बनाकर जीत हासिल कर ली|
क्रिकेटरों ने की अर्शदीप की आलोचना
मैच के दौरान कमेंट्री कर रहे भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने भी अर्शदीप की आलोचना की थी। उन्होंने कहा कि, एक प्रोफेशनल खिलाडी के तौर पर आप ऐसा नहीं कर सकते।
हम हमेशा सुनते हैं कि वर्तमान समय के क्रिकेटर कहते हैं कि चीजें हमारे कण्ट्रोल में नहीं हैं। नो बॉल नहीं फेंकना आपके काबू में है। आपके गेंद डालने के बाद क्या होता है, बल्लेबाज क्या करता है, यह दूसरी बात है। नो बॉल नहीं फेंकना निश्चित रूप से आपके क़ाबू में है।
वहीं, कप्तान हार्दिक पंड्या ने भी गुस्से में कहा कि, “हार की वजह गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों रही। पावरप्ले ने हमें चोट पहुंचाई। हमने बुनियादी गलतियां कीं जो हमें इस स्तर पर नहीं करनी चाहिए। सीखना मूल बातें होनी चाहिए, जिन्हें हम कण्ट्रोल कर सकते हैं। आपका दिन खराब हो सकता है, लेकिन बेसिक्स से दूर नहीं जाना चाहिए। इस स्थिति में यह बहुत मुश्किल होता है। पहले भी अर्शदीप ने नो-बॉल फेंकीं थीं। यह दोष देने के बारे में नहीं है, लेकिन नो बॉल अपराध है|”
अर्शदीप के अलावा अन्य भारतीय तेज गेंदबाजों का भी प्रदर्शन खराब रहा है। जिसमे शिवम मावी ने चार ओवर में 53 रन लुटाए और कोई विकेट नहीं चटकाए| बता दे कि, श्रीलंका टीम ने 20 ओवर में छह विकेट पर 206 रन बनाए। वही, भारतीय टीम 20 ओवर में आठ विकेट पर 190 रन ही बना सकी।