सियाचिन ग्लेशियर पर टेंट में आग लगने से सेना का एक अधिकारी शहीद

हादसे में घायल जवानों को हैलिकॉप्टर के ज़रिए चंडीगढ़ आर्मी अस्पताल (Chandigarh Army Hospital) में एडमिट कराया गया है।

0
14

सियाचिन ग्लेशियर (Siachen Glacier) पर आग लगने के कारण सेना के एक अधिकारी शहीद हो गया जबकि छह लोग घायल हो गए है। जहाँ जख्मी हुए लोगो को सियाचिन ग्लेशियर (Siachen Glacier) से निकालकर हॉस्पिटल पहुंचाया गया है। मिली जानकारी के अनुसार, आग लगने की घटना सुबह साढ़े तीन बजे के आसपास हुई।

सूत्रों के अनुसार, सियाचिन सेंट्रल ग्लेशियर (Siachen Central Glacier) में भारतीय सेना के एम्यूनेशन टेंट में आग लग गई। इस हादसे में कैप्टन रैंक के एक मेडिकल ऑफ़िसर की मौत हो गई। आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है। हादसे में घायल जवानों को हैलिकॉप्टर के ज़रिए चंडीगढ़ आर्मी अस्पताल (Chandigarh Army Hospital) में एडमिट कराया गया है।